झारखंडी ठाकुरवाड़ी के महंत पर अपराधियों ने धारदार हथियार से किया हमला, घायल

महंत स्वामी हृदयानंद सरस्वती को रविवार की रात उनके कमरे में घुस कर अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 7:27 PM

धरहरा. धरहरा थाना क्षेत्र के फुलका स्थित झारखंडी ठाकुरवाड़ी के 85 वर्षीय महंत स्वामी हृदयानंद सरस्वती को रविवार की रात उनके कमरे में घुस कर अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया. सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने कमरे में खून से लथपथ महंत को इलाज के लिए पीएचसी जमालपुर में भर्ती कराया. हालांकि उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जमालपुर के ही एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया है. जबकि ठाकुरवाड़ी के अन्य कमरों का ताला टूटा हुआ था. लेकिन यह पता नहीं चल सका कि अपराधी अपने साथ क्या-क्या ले गये. पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गयी है.

फुलका के लोग सोमवार की सुबह झारखंडी ठाकुरवाड़ी की तरफ गये तो वहां पूजा-पाठ नहीं होते देख अंदर प्रवेश किया. लेकिन वहां के महंत कहीं नहीं दिखे. जिस पर ग्रामीण उनके कमरे की तरफ गया और कमरे को खोला तो दंग रह गये. क्योंकि खून से लथपथ वे पुआल के बिछावन पर पड़े हुए थे. कुछ ही मिनट में वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गयी और उनकी सांसे चलती देख उन्हें उठा कर पीएचसी जमालपुर लाया. जहां उनका कुछ देर इलाज चला. लेकिन वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. ग्रामीणों ने उन्हें जमालपुर के ही एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि फुलका झारखंडी ठाकुरवाड़ी में पिछले कई दशक से 85 वर्षीय स्वामी हृदयानंद सरस्वती यहां रह कर ईश्वर की पूजा-अर्चना करते है. क्षेत्र में वे झारखंडी बाबा के नाम से मशहूर है. हर दिन सुबह में वे पूजा-पाठ करते थे. लेकिन सोमवार को पूजा-पाठ नहीं हुआ तो कुछ लोग देखने चले गये. जिसमें वे जख्मी हालत में ग्रामीणों को मिले. पीड़ित के बयान पर एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़ित ने बताया कि छह माह पूर्व उसके शरण में एक साधु आया था. जिसे उसने शरण दिया. लेकिन कुछ दिन बाद ही वह उनका पैसा चोरी कर भाग गया था. पुन: चोरी की नियत से आया. जब उन्होंने हल्ला किया तो धारदार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया.

धीरेंद्र पाठक, धरहरा थानाध्यक्षB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version