16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Munger News : जयंती पर याद किये गये महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री

बापू की जयंती पर निकाली गयी रैली, चलाया गया स्वच्छता अभियान

मुंगेर.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर बुधवार को सरकारी, गैर सरकारी व विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों की ओर से अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये. अधिकारी से लेकर नेता तक ने दोनों महापुरुषों की प्रतिमा व तस्वीर पर माल्यार्पण किये व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा जगह-जगह स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने गांधी चौक पर अधिकारियों संग पहुंच कर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पण किया. शहर के शास्त्री चौक पर लालबहादुर शास्त्री के प्रतिमा पर भी अधिकारियों ने माल्यार्पण किया. डीएम ने कहा कि भारत को आजादी दिलाने से लेकर भारत को मजबूत बनाने में दोनों महापुरुषों का योगदान देशवासी कभी नहीं भूल पायेंगे. गांधीजी और शास्त्रीजी का जीवन सत्य, अहिंसा, सादा जीवन और उच्च विचार का प्रतीक है. उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं. मौके पर डीडीसी अजीत कुमार, एसडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह, कुमार अभिषेक सहित अन्य मौजूद थे.

———–

स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे महात्मा गांधी

मुंगेर. विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों ने भी गांधी व शास्त्रीजी की जयंती धूमधाम के साथ मनायी. शहीद स्मारक भवन में प्रमंडलीय विकास संघर्ष मोर्चा मुंगेर की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता संयोजक प्रो विनय कुमार सुमन की. संचालन सह संयोजन मोहम्मद शकील अहमद ने किया. वक्ताओं ने कहा कि यूं तो देश की आजादी में हजारों लोगों ने अपना प्राण न्योछावर किया तथा बहुतों ने अंग्रेजों के अत्याचार का विरोध कर देश की आजादी में अपनी अहम भूमिका निभायी. लेकिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे. मौके पर नरेश सिंह यादव, प्रकाश नारायण सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता राम बहादुर यादव, शिक्षक संघ के जिला सचिव वकील राम एवं शंकर दास, राजद विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनिल भूषण सहित अन्य ने अपने-अपने विचार रखे. इधर राजद नेता श्रीकांत यादव की अध्यक्षता में महापुरुषों की जयंती मनायी गयी. उपस्थित नेताओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री पूरे भारतवासी में दिलों में बसे है. मौके पर राजद नेता रामप्रवेश प्रसाद यादव, नवल किशोर यादव, नासरीन बानों, शत्रुघ्न प्रसाद यादव, मो हारून रसीद सहित अन्य मौजूद थे. ———

नगर निगम ने निकाली रैली, चलाया स्वच्छता अभियान

डीएम ने किया कंपनी गार्डन में बनाये गये वेस्ट टू वंडर पार्क का उद्घाटन

फोटो

कैप्शन :

प्रतिनिधि,

मुंगेर

स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन बुधवार को गांधी और शास्त्री जयंती पर सफलतापूर्वक किया गया. इस दौरान नगर निगम क्षेत्र में निम्नलिखित गतिविधियां आयोजित की गयी. निगम की ओर जहां स्वच्छता रैली निकाल कर साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया. वहीं कंपनी गार्डन में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसमें जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, डीडीसी अजीत कुमार, प्रभारी नगर आयुक्त कुमार अभिषेक, महापौर कुमकुम देवी सहित अन्य ने भाग लिया. जिलाधिकारी ने कंपनी गार्डन में बनाये गये वेस्ट टू वंडर पार्क का उद्घाटन किया. इस गार्डन में पुराने व बेकार पड़े टायर तथा यूज किए गये प्लास्टिक बोतल से कई प्रकार के मनोरंजक सामान बनाया गया है. जिसमें हैंगिंग गार्डेन, दो अजगर सांप, टेबल-कुर्सी, फाउंटेन, बंदर, तोता, मछली आदि बनाया गया है. वहीं निगम कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बेटियों के सम्मान, सुरक्षा और शिक्षा के लिए संकल्प दिलाया गया. जबकि उत्कृष्ट कर्मियों को मेयर कुमकुम देवी व प्रभारी नगर आयुक्त कुमार अभिषेक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. ————–

न्यायाधीशों ने कोर्ट परिसर में झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता ही सेवा का संदेशमुंगेर. गांधी जयंती के पर एडीआर भवन एवं कोर्ट परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक गुप्ता ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता ही सेवा है का संदेश आमजनों को दिया. उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा चलाया गया है. इसे हम लोगों को अपने आप में उतारने की आवश्यकता है. व्यक्तिगत स्तर पर स्वच्छता को अपना कर ही हम लोग इस अभियान को सफल बना सकते हैं. इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश अरविंद कुमार शर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम अविनाश कुमार द्वितीय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम प्रवाल दत्ता, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय रूंपा कुमारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से कोर्ट परिसर में झाड़ू लगाया. न्यायाधीशों ने प्लास्टिक सामग्री के उपयोग पर तीखी प्रक्रिया जाहिर करते हुए कहा इसका इस्तेमाल लोगों ने अपने जीवन शैली, व्यवहार में अपनाया है. इसमें परिवर्तन लाना हम सभी का कर्तव्य है. संकल्प शक्ति के माध्यम ही हम लोग अपने जीवन से प्लास्टिक से बने सामग्रियों का इस्तेमाल करना समाप्त कर सकते हैं. यह आने वाले पीढ़ियों और हम लोगों के स्वच्छता, स्वस्थ जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है. ——

रेडक्रॉस ने किया हाईजिन किट का वितरण

फाटो : किट का वितरण करते अधिकारी.मुंगेर. भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा मुंगेर के चेयरमैन डॉ सुधीर कुमार एवं सचिव देव प्रकाश के नेतृत्व में गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत अशोक क्लब के सामने सफाई अभियान चलाया गया. इसमें सदस्यों द्वारा सफाई के साथ साथ ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया गया एवं लोगों को साफ सफाई रखने के लिए जागरूक किया गया. साथ हीं वहां बाढ़ से विस्थापित होकर रह रहे 80 परिवारों के बीच हाईजिन किट का वितरण किया गया. इसमें साबुन, तेल, ब्रस, टूथ पेस्ट, सैनिटरी पेड, सेविंग किट इत्यादि सामान थे. विदित हो कि इन परिवारों को रेडक्रॉस मुंगेर द्वारा लगातार भोजन की व्यवस्था की जा रही है एवं इनके रहने के लिए टेंट की भी व्यवस्था की गयी. मौके पर पेट्रोन किशोर कुमार सिन्हा, वाइस चेयरमैन कृष्ण कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हेमंत सिंह, कार्यकारिणी सदस्य शुभांकर झा, ओमप्रकाश अग्रवाल, रविशंकर प्रसाद, अनिल साधवानी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

———नेट्रोडेम एकेडमी के बच्चों ने चलाया स्वच्छता अभियान

फोटो : बच्चों ने चलाया स्वच्छता अभियान.मुंगेर. गांधी जयंती एवं स्वच्छ भारत दिवस के पर नेट्रोडेम एकेडमी मुंगेर के छात्र- छात्रों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने स्वच्छता अभियान चलाया. इसके अंतर्गत विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन किया गया. परिसर एवं आसपास के जगहों की सफाई की. साथ-साथ पोस्टर, नारों, नुक्कड़ नाटक एवं कविता के माध्यम से समाज को जीवन में स्वच्छता के महत्व का संदेश देने का प्रयास किया गया. छात्रों में समाजसेवा की भावना को जागृत करने के लिए बाढ़ पीड़ितों के बीच आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया. कार्यक्रम में आकर्षण का मुख्य केंद्र सेल्फी पाइंट रहा. इसमें छात्रों ने अपनी गतिविधियों के बाद फोटो भी खिंचवायी. प्राचार्या सिस्टर मेरी सोनिया ने विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें