munger news : महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ न्याय दिलायेगी महिला विकास मंच : वीणा मानवी

महिला विकास मंच की रीता बनी जिलाध्यक्ष व विभा सिंह सचिव.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 11:50 PM
an image

मुंगेर. महिला विकास मंच की राष्ट्रीय संयोजिका वीणा माधवी ने कहा कि महिला विकास मंच महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्य कर रही है. इस मंच का उद्देश्य समाज के प्रताड़ित और शोषित महिलाओं को कानूनी न्याय दिलाने के साथ उन्हें रोजगार से जोड़ कर आत्मनिर्भर बनाना भी है. जिससे कि महिलाओं को समाज में उचित सम्मान के साथ हक और अधिकार भी सामन्य रूप से मिलता रहे. ये बातें बुधवार को मुंगेर में पत्रकारों से बात करते हुए कही. राष्ट्रीय संयोजिका वीणा माधवी की अध्यक्षता में महिला विकास मंच मुंगेर की बैठक हुई. जिसमें मुंगेर जिला कार्यकारणी का गठन किया गया. जिसमें रीता कुमारी को जिलाध्यक्ष एवं विभा सिंह को सचिव मनोनित किया गया. जबकि जिला संयोजक पद पर हरिओम मंडल, उप संयोजक इंदू मति, कार्यकारणी अध्यक्ष मधु मिश्रा, उप सचिव बबली कुमारी, महामंत्री शहजादी बानो, कोषाध्यक्ष बिंदु देवी, प्रवक्ता भाव्या भारती को मनोनित किया गया. जबकि लीगल एंडवाइजर विनोद शर्मा, मीडिया प्रभारी युवराज सिंह, युवा अध्यक्ष संजीव सिंह को मनोनित किया गया. जिला कार्यकारिणी गठन के बाद वीणा माधवी ने कहा कि इनके नेतृत्व में मंच का काम जिला में बेहतर तरीके से संचालित होगा. समाज में उन प्रताड़ित और शोषित महिलाओं के अधिकार और सुरक्षा के लिए यह मंच खड़ा रहेगी, जो लोक लाज की वजह से थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाने में असमर्थ रहती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version