शोभनडीह गांव में महुआ शराब व जावा महुआ विनष्ट, तस्कर फरार
अवैध देसी महुआ शराब के विरुद्ध खड़गपुर थाना पुलिस ने शोभनडीह गांव में गुप्त सूचना पर सोमवार को छापेमारी अभियान चलाया.
प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. अवैध देसी महुआ शराब के विरुद्ध खड़गपुर थाना पुलिस ने शोभनडीह गांव में गुप्त सूचना पर सोमवार को छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान शोभनडीह गांव के बहियार में बने एक झोपड़ी से 80 लीटर देसी महुआ शराब के साथ 500 किलो फूला हुआ महुआ जावा को विनष्ट किया गया. जबकि तस्कर फरार हो गया. जानकारी देते थानाध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि शोभनडीह गांव बहियार में बने एक झोपड़ी में गणेश बिंद के पुत्र टिंकू बिंद द्वारा शराब बनाया व बेचा जा रहा है. इसी सूचना पर बहियार में छापेमारी की गयी तो शोभनडीह गांव निवासी टिंकू बिंद के बहियार स्थित झोपड़ी से गैलन में रखे 80 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया. जबकि 500 किलो फूला हुआ महुआ जावा को विनष्ट किया गया. वहीं शराब बनाने के लिए उपयोग किए जा रहे गैस सिलिंडर, भट्टी, बरतन तथा उपकरण को बरामद किया गया. वहीं पुलिस को देख धंधेबाज फरार हो गया. इस मामले में पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत शराब धंधेबाज शोभनडीह गांव निवासी टिंकू बिंद पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है