फायरिंग मामले का मुख्य आरोपित गिरफ्तार

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गिरफ्तारी

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 10:51 PM

जमालपुर. जमालपुर थाना पुलिस ने शनिवार को वर्ष 2023 में दीवाली के दौरान फायरिंग मामले के मुख्य आरोपित निशु झा उर्फ निशुवा को गिरफ्तार कर लिया, जो फरीदपुर निवासी चंद्रशेखर झा का पुत्र है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि 14 नवंबर 2023 को दीपावली के बाद काली प्रतिमा विसर्जन के दौरान फरीदपुर उत्तरी टोला निवासी पोको पंडित के पुत्र नीरज और गौरव से निशु झा का विवाद हो गया था. इसके बाद दोनों भाइयों ने मिलकर निशु झा की जमकर पिटाई कर दी थी. इसे लेकर निशु झा ने पोको पंडित के घर पर गोलीबारी की थी. इसमें पोको पंडित के भाई राजेंद्र पंडित और भतीजा टिंकू घायल हो गया था. मामले में निशु झा को मुख्य आरोपित बनाते हुए चार के विरुद्ध नामजद प्राथमिक की दर्ज करायी गयी थी. इसमें पुलिस ने एक आरोपित फरीदपुर निवासी दीपलाल पंडित के पुत्र किशन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि अन्य आरोपियों में जगदीशपुर निवासी नंदकिशोर पासवान का पुत्र नीतीश कुमार पासवान और फरीदपुर निवासी मनोज यादव का पुत्र अंशु यादव उर्फ लादेन शामिल था. निशु झा, नीतीश और अंशु उर्फ लादेन घटना के बाद से फरार चल रहा था. इसमें पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को निशु झा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version