दो युवकों की हत्या का मुख्य आरोपित की इलाज के दौरान मौत
मुंगेर. तारापुर थाना क्षेत्र के पढभारा गांव के दो युवकों की हत्या का मुख्य आरोपित राम सिंह की की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी.
मुंगेर. तारापुर थाना क्षेत्र के पढभारा गांव के दो युवकों की हत्या का मुख्य आरोपित राम सिंह की की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही एएसपी हरिशंकर कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और दंडाधिकारी की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया. इसकी पुष्टि एसपीलिपि सिंह ने की है. बताया गया कि रविवार को पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त राम सिंह गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस से शिकायत की कि उसके सीने में दर्द हो रहा है. इसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गयी़