विद्युत विभाग का मेंटनेंस बना जी का जंजाल, शहर में आठ घंटे तक गुल रही बिजली

आज फिर शहर में छह घंटे तक काटी जायेगी बिजली, समय पर कर लें जरूरी काम

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 7:01 PM

मुंगेर. मेंटनेंस को लेकर बुधवार को शहर के कई फीडरों में आठ घंटे तक बिजली की आपूर्ति ठप रही. इसके कारण शहर के उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यहां तक की मोबाइल चार्ज करने के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ा. जबकि बाजार का कारोबार भी बुरी तरह से प्रभावित रहा. शाम छह बजे के बाद भी जब बिजली सेवा बहाल नहीं हो सकी तो आम से खास उपभोक्ता सभी परेशान हो गये और बाजार के साथ ही कई दुकानों में अंधेरा छा गया. कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान में मोमबत्ती जला कर दुकानदार अपनी दुकानदारी किया. मुंगेर में लगातार मेंटनेंस के लिए रविवार को बिजली काटी जाती रही है. अब अन्य वर्किंग डे भी बिजली काटी जा रही है, जो लोगाें के लिए जी का जंजाल बन गया है. मुंगेर के चार फीडर किला, सोझी घाट, रेलवे और अस्पताल फीडर की बिजली मेंटनेंस को लेकर बुधवार की सुबह 9 से 10 के बीच काटी गयी. जबकि लालदरवाजा फीडर की बिजली भी 33 केवीए के मेंटनेंस को लेकर काट दी गयी. विद्युत आपूर्ति घंटा-दो घंटा नहीं, बल्कि पूरे आठ घंटा तक नहीं हुई. जिसके कारण शहरवासियों को पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. क्योंकि टंकी का पानी दोपहर होते-होते खत्म हो गया. जबकि बिजली आधारित काम भी लोग नहीं कर पाये. इसका असर मुंगेर बाजार पर भी देखने को मिला. इंवर्टर घर व दुकान का डिस्चार्ज हो गया. शाम छह बजे के बाद भी सभी फीडर में विद्युत सेवा बहाल नहीं हो सकी थी. जिसके कारण इन फीडर वाले इलाकों में अंधेरा छा गया. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फरवरी के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित दौरा को लेकर बिजली विभाग मेंटनेंस कार्य करवा रही है. ताकि सीएम के रहते किसी फाल्ट के कारण शहर में बिजली की समस्या उत्पन्न न हो सके. इसे लेकर तार, पोल, इंसुलेटर सहित अन्य सामानों का मेंटनेंस किया गया. वहीं कई क्षेत्रों में तार पर लटके पेड़ की टहनियों की छंटाई की गयी. दर्जनों बिजली मिस्त्री व मजदूर को इस काम में लगाया गया.

आज भी छह घंटे तक कटी रहेगी बिजली

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मुंगेर के सहायक विद्युत अभियंता राकेश रंजन ने बताया कि मेंटनेंस को लेकर गुरुवार को भी कई फीडरों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. किला और रेलवे फीडर में अपराह्न 2 से 5 बजे तक बिजली काटी जायेगी. जबकि सोझी घाट फीडर और अस्पताल फीडर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली कटी रहेंगी. उन्होंने इस फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं से अपील किया कि वे बिजली आधारित जरूरी काम जैसे निर्धारित समय से पहले कर ले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version