24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू का हॉट स्पॉट बना मकससपुर व बीचागांव, अबतक एक कंफर्म, 4 संभावित भर्ती, एक मौत

मुंगेर शहर में डेंगू ने व्यापक स्तर पर अपना पैर फैलाना शुरू कर दिया है. हालांकि अबतक डेंगू का एक ही कंफर्म मामला सामने आया है

बीचागांव का एक मरीज एलाइजा जांच में मंगलवार को मिला डेंगू का कंफर्म पॉजिटिव, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर शहर में डेंगू ने व्यापक स्तर पर अपना पैर फैलाना शुरू कर दिया है. हालांकि अबतक डेंगू का एक ही कंफर्म मामला सामने आया है, लेकिन इस बीच शहर का मकससपुर व बीचागांव डेंगू का हॉट स्पॉट बन गया है. जहां अबतक पांच मरीज इलाज के लिये भर्ती हो चुके हैं. जिसमें एक मरीज बीचागांव निवासी 70 वर्षीय महेश्वर राय मंगलवार को एलाइजा जांच में पॉजिटिव जबकि मकससपुर की ही एक डेंगू संभावित मरीज की मौत भी हो चुकी है. इधर, मंगलवार को सदर अस्पताल में डेंगू के तीन नये संभावित मरीजों को भर्ती किया गया है. जिसके बाद अब अस्पताल के डेंगू वार्ड में संभावित मरीजों की कुल संख्या 5 है.

मकससपुर-बीचागांव बना डेंगू का हॉट स्पॉट

मुंगेर शहर में डेंगू ने अपनी दस्तक 29 जुलाई को ही दे दी थी. जिसमें खगड़िया की एक युवती मुंगेर में एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव पायी गयी थी. इसके बाद से अबतक सदर अस्पताल में कुल 17 डेंगू के संभावित मरीज भर्ती हो चुके हैं. जिसमें 5 संभावित मरीज केवल मकससपुर-बीचागांव के ही हैं. इसमें बीचागांव निवासी अनिल कुमार शर्मा की 42 वर्षीय पत्नी कंचन शर्मा, राजानंद शर्मा के 53 वर्षीय पुत्र संजय कुमार शर्मा, बीचागांव निवासी रामचंद्र साह का 30 वर्षीय पुत्र रवीश कुमार, मकसुसपुर निवासी रवि प्रकाश की 35 वर्षीय पत्नी अर्चना देवी, बीचागांव निवासी 70 वर्षीय महेश्वर राय शामिल हैं. हालांकि, महेश्वर राय को मंगलवार को ही डेंगू संभावित मरीज के रूप में भर्ती किया गया है. जबकि शेष मरीज इलाज के बाद ठीक होकर जा चुके हैं.

एक डेंगू संभावित मरीज की हो चुकी है मौत

सोमवार को ही मकससपुर निवासी विजय कुमार सिंह की 58 वर्षीय डेंगू संभावित एनएस-1 पॉजिटिव पत्नी पुष्पा देवी की मौत हायर सेंटर रेफर किये जाने के दौरान हो चुकी. जिसे सोमवार को ही एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद डेंगू संभावित मरीज के रूप में डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया था. हालांकि, मंगलवार को आये रिपोर्ट में पुष्पा देवी को एलाइजा निगेटिव पाया गया.

बीचागांव का मरीज मंगलवार को मिला एलाइजा पॉजिटिव

सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में मंगलवार को डेंगू के तीन नये संभावित मरीजों को भर्ती किया गया. जिसमें बीचागांव निवासी 70 वर्षीय महेश्वर राय मंगलवार को ही एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव पाये गये. जबकि मंगलवार को लल्लू पोखर निवासी 55 वर्षीय गोरेलाल सहनी तथा तोपखाना बाजार निवासी 31 वर्षीय सौरभ कुमार को भर्ती किया गया. जबकि इसके अतिरिक्त वार्ड में बरियारपुर निवासी 50 वर्षीय रंजीत मंडल तथा लखीसराय जिले के अभयपुर निवासी 56 वर्षीय मृत्युंजय कुमार इलाजरत हैं.

कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक

सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि सोमवार को मकससपुर निवासी एनएस-1 पॉजिटिव मरीज पुष्पा देवी की मौत हो गयी थी. जो एलाइजा निगेटिव पायी गयी है. जबकि बीचागांव निवासी महेश्वर राय एलाइजा जांच में मंगलवार को पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने बताया कि सभी मरीजों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है. साथ ही सभी प्रकार की समुचित स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें