20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमलोगों को सकारात्मक संबंध बनाने की कोशिश करनी है पूरी : स्वामी निरंजनानंद सरस्वती

योग नगरी मुंगेर में नववर्ष का स्वागत बुधवार को पादुका दर्शन संन्यास पीठ परिसर में हनुमान चालीसा के अखंड पाठ से किया गया.

मुंगेर. योग नगरी मुंगेर में नववर्ष का स्वागत बुधवार को पादुका दर्शन संन्यास पीठ परिसर में हनुमान चालीसा के अखंड पाठ से किया गया. बिहार योग विद्यालय के परमाचार्य स्वामी निरंजनानंद सरस्वती की मौजूदगी में बच्चे, नौजवान, बुजुर्ग सभी वर्ग के लोगों ने पूरे हर्ष व उल्लास के साथ इस पाठ में भाग लिया. इस दौरान पादुका दर्शन व उसके आसपास के क्षेत्रों में वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय बना रहा. स्वामी निरंजनानंद ने नव वर्ष का संदेश देते हुए कहा कि सत्संबंध वर्ष की शुरूआत तो 2024 में हुई, परंतु यह आठ वर्षों तक चलता रहेगा. हमलोग को सकारात्मक संबंध बनाने की कोशिश पूरी करनी है. हालांकि, इस दौरान कई बाधाएं आयेंगी और मन भटकना चाहेंगा. परंतु हमारे गुरुओं की शिक्षाएं हमेशा हमारे जीवन का आधार बनी रहनी चाहिए. जब हम एक कदम सकारात्मक की ओर बढ़ायेंगे तो हम अपने भीतर व बाहर तथा हमारे आसपास निश्चित ही हैरान कर देने वाला परिवर्तन देखने को मिलेगा. स्वामी निरंजनानंद के सत्संग के साथ-साथ सुंदरकांड का पाठ, हवन, मंत्रों व स्तोत्रों का पाठ संन्यासियों द्वारा किया गया. इस कारण वातावरण में ऊर्जा का अक्षय संचार रहा और आनंद की लहरों से पूरा परिसर गूंज उठा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें