प्रतिनिधि, जमालपुर. संकट को अवसर में बदलते हुए पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन ने जल स्तर बढ़ने के कारण ट्रेन आवाजाही निलंबन की अवधि के दौरान अनेकों प्रकार के आवश्यक लंबित कार्यों को पूरा कर लिया. मालदा मंडल की पीआरए रूपा मंडल ने बताया कि 21 सितंबर की रात्रि 23:45 बजे से 24 सितंबर संध्या 16 बजे तक सुल्तानगंज-रतनपुर खंड के बीच यातायात निलंबित रहा था. जो इस क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण चुनौती थी. इसे मालदा की टीम ने अवसर में परिवर्तित करते हुए कई महत्वपूर्ण रखरखाव और परियोजनाओं को पूरा करने का काम किया. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में जमालपुर यार्ड में डायमंड क्रॉसिंग को पूर्ण सेट में परिवर्तित किया गया. डायमंड क्रॉसिंग डबल स्लिप को सफलतापूर्वक पूर्ण सेट में परिवर्तित किया गया. इससे ट्रेन परिचालन में सुगमता आयेगी. इसी प्रकार दशरथपुर और धनोरी स्टेशनों पर दो-दो पारंपरिक स्विच परिवर्तन किए गये. रेलखंड के मुरारपुर में एक नए फुट ओवर ब्रिज का शुभारंभ किया गया. अकबरनगर और धनोरी रेलवे स्टेशन पर चार ट्रैक विंग स्विच का परिवर्तन किया गया. इसी प्रकार सुचारू और सुरक्षित ट्रेन आवागमन सुनिश्चित करने के लिए धरहरा और अभयपुर में स्क्रीनिंग पूरी की गयी. इसके अलावा पॉइंट और क्रॉसिंग दीप स्क्रीनिंग के दो सेट किये गये. जिससे पटरियाें की मजबूती और दीर्घायु में वृद्धि हुई. जमालपुर यार्ड में पॉइंट और क्रॉसिंग टेंपिंग मशीन के आठ सेट और 600 मी अप्रोच ट्रैक का रखरखाव किया गया. जिससे इस महत्वपूर्ण जंक्शन पर सुचारू और सुरक्षित ट्रेन परिचालन सुनिश्चित हुआ. इस दौरान 5700 मीटर ट्रैक का व्यापक निरीक्षण किया गया. साथ ही रेलवे नेटवर्क की अखंडता और सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए कुल 46 वर्ल्ड पूरे किए गये वेल्डिंग महत्वपूर्ण स्थान पर की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है