मुंगेर. सदर अस्पताल में एन्क्वास के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण शुक्रवार की देर रात अस्पताल प्रबंधक तौसिफ हसनैन ने किया. इस दौरान रात 10.30 से 11.30 बजे तक सदर अस्पताल के विभिन्न इकाइयों का अस्पताल प्रबंधक ने निरीक्षण कर वहां की स्थिति का जायजा लिया. जिसमें कई वार्ड में कई खामियां मिली. जिसे लेकर अस्पताल प्रबंधक ने सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा तथा अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार को पत्र लिख कर जानकारी दी है. अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 11 बजे प्रसव वार्ड में महिला डाक्टर ड्यूटी से अनुपस्थित मिली. रोस्टर के अनुसार डा. स्मृति की ड्यूटी थी. स्टाफ नर्स द्वारा बताया गया कि रात के समय महिला डाक्टर प्रसव वार्ड में मौजूद नहीं रहती हैं. ऑनकॉल ड्यूटी पर रहती है. वहीं एमचीएच वार्ड में रूम हीटर लेकर ममता संगीता कुमारी सोई पायी गयी. जबकि रूम हीटर वार्ड में भर्ती प्रसूती महिलाओं के लिए लगाया गया है. वहीं एसएनसूयी वार्ड में एक स्टाफ नर्स बिना ड्रेस कोड के ड्यूटी करती मिली. महिला वार्ड में एन्क्वास को लेकर किसी तरह की एक्टिविटी आरंभ नहीं रहने पर नाराजगी जताते हुए रजिस्टर पर नोटशीट बनाकर इससे संबंधित स्थिति को लिखा गया है. अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि सुपरविजन के दौरान प्रसव वार्ड, एसएनसीयू और एमसीएच वार्ड में कुछ खामियां मिली है. इससे सिविल सर्जन और उपाधीक्षक को अवगत कराते हुए ममता कार्यकर्ता संगीता कुमारी, फीमेल वार्ड इंचार्ज ज्योति कुमारी तथा एसएनसीयू वार्ड की इंचार्ज को स्पष्टीकरण करने का आग्रह किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है