परिचित होने का फायदा उठा कर घर में बिताई रात, सुबह स्कूटी व मोबाइल लेकर फरार

जमालपुर के ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के मुंगरौड़ा टेढी गली निवासी अमन कुमार के घर उसके एक पुराने परिचित स्टॉप ने अपने एक दोस्त के साथ शरण लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 8:36 PM

मुंगेर. जमालपुर के ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के मुंगरौड़ा टेढी गली निवासी अमन कुमार के घर उसके एक पुराने परिचित स्टॉप ने अपने एक दोस्त के साथ शरण लिया. अहले सुबह दोनों घर से स्कूटी, मोबाइल, एटीएम कार्ड, पर्स सहित अन्य समान की चोरी कर रफूचक्कर हो गया. जब दोनों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया तो अमन घर में नहीं था. पुलिस ने घटना का उद्भेदन करते हुए न सिर्फ दोनों चोरों को गिरफ्तार किया. वहीं झारखंड के देवघर से चोरी गयी स्कूटी को भी बरामद किया.

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने 17 नवंबर को ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के मुंगरौड़ा टेढी गली निवासी अमन कुमार ने आवेदन दिया कि उसके घर से एक स्कूटी, दो सिम कार्ड, दो एटीएम, दो मोबाइल, एक मोमोरी कार्ड एवं रुपया वाला पर्स चोरी हो गया. उसने टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के महिमाचक निवासी मनोज सिंह के पुत्र रौनक सिंह एवं लखीसराय जिले के सलौनाचक निवासी सुनील सिंह के पुत्र हिंमाशु कुमार पर आशंका व्यक्त किया, क्योंकि दोनों को उसने घर में उस रात रहने दिया था, जबकि खुद बाहर था. अमन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कांड के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी. पुलिस ने हिंमाशु व रौनक को ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. जिसकी निशानदेही पर मोबाइल, मोमोरी कार्ड, एटीएम व सिम कार्ड बरामद किया गया. जबकि उसकी निशानदेही पर ही झारखंड के देवघर से स्कूटी भी बरामद किया. जिसे बिक्री के लिए देवघर ले जाकर रखा था.

अमन के मॉल में काम करता था हिंमाशु

एसपी ने बताया कि अमन मॉल संचालित करता है. जिसमें हिंमाशु स्टॉफ था, लेकन कुछ महीना पहले अमन ने हिंमाशु को किसी कारण हटा दिया था. कई महीने बाद उसने अमन से कहा कि वह और उसका दोस्त जमालपुर किसी काम से आया है. रात भर रहने की व्यवस्था अपने घर में कर दीजिए. पूर्व परिचित होने के कारण अमन ने अपने घर में उसे रुकने दिया. जबकि खुद पूरा परिवार बाहर था. सुबह में दोनों की नीयत खराब हो गयी और घर से स्कूटी व अन्य सामानों की चोरी कर ली. गिरफ्तार दोनों चोरों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version