रंगदारी नहीं देने पर युवक को पीटकर किया घायल
रंगदारी नहीं देने पर युवक को पीटकर किया घायल
जमालपुर. सफियाबाद थाना क्षेत्र के सिंघिया निवासी एक सैलून संचालक को अपराधियों ने 50 हजार रंगदारी नहीं देने और इसे लेकर पुलिस में शिकायत करने को लेकर बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया. जिसे लेकर दो बार सैलून संचालक द्वारा पुलिस को शिकायत की गयी है. सिंघिया निवासी किशोर ठाकुर का पुत्र धीरज कुमार ठाकुर एक सैलून चलाता है. पिछले दिनों क्षेत्र के गांव के ही खखरा उर्फ मृत्युंजय यादव ने 50 हजार रंगदारी की मांग की थी. जिसकी शिकायत धीरज ठाकुर ने पुलिस से कर दी. जिसकी भनक मिलते ही खखरा ने धीरज की जमकर पिटाई कर दी. घायल धीरज का इलाज सदर अस्पताल मुंगेर में करवाया जा रहा है. घायल धीरज ने बताया कि खखरा उर्फ मृत्युंजय यादव सिंघिया के ही रुपेश यादव गिरोह का सक्रिय सदस्य है और हग्गन यादव का पुत्र है. हाल में ही जेल से जमानत पर छूट कर बाहर आया है. 15 दिन पहले खाखरा ने अपने सहयोगियों के साथ 50 हजार की रंगदारी की मांग की थी. जिसकी सूचना सफियाबाद थाना पुलिस को भी दी गई थी. वहीं पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण सोमवार को खखरा ने उसे रास्ते में रोक लिया और हथियार के बट से मारकर घायल कर दिया. वहीं इसे लेकर सफियाबाद थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को मिली है. पुलिस कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है