पंखा से फंदा लगा कर युवक ने की आत्महत्या

शहर के मोगल बाजार निवासी मिथुन कुमार उर्फ मिट्ठू ने गुरुवार की रात पंखा से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 8:40 PM

मुंगेर. शहर के मोगल बाजार निवासी मिथुन कुमार उर्फ मिट्ठू ने गुरुवार की रात पंखा से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके कारण घर में कोहराम मच गया. इधर सूचना पर पहुंची वासुदेवपुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मिथुन कुमार गुरुवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो गया. सुबह में जब परिवार के लोग जगे और उसे चाय पीने के लिए उठाने गये तो कमरे का दरवाजा उसने नहीं खोला. काफी देर तक जब कमरे से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी तो परिजन पीछे से जाकर देखा तो वह पंखे में बंधे चादर से झूल रहा था. जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. घरवालों के रोने-बिलखने की आवाज पर आस-पड़ोस के लोग दौड़ कर वहां पहुंचे. जिसके बाद वासुदेवपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस पहुंची और शव को पंखे से उतारा. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने बताया कि मिथुन के माता-पिता की मौत पहले ही हो चुकी है. वह पांच भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था. जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता था. परिजनों ने बताया कि मिथुन गुरुवार को ही रेलवे की प्रतियोगिता परीक्षा देकर घर लौटा था. उसने फांसी लगा कर आत्महत्या क्यों की. इसका पता नहीं चल सका है. वासुदेवपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version