ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, रेलवे ट्रैक के पास मिला शव

मुंगेर-जमालपुर रेलमार्ग के सात नंबर गुमटी जेआरएस कॉलेज के पीछे बुधवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आकर एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 6:41 PM

मुंगेर. मुंगेर-जमालपुर रेलमार्ग के सात नंबर गुमटी जेआरएस कॉलेज के पीछे बुधवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आकर एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची जमालपुर रेल पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया. साथ ही इसकी सूचना परिजनों को दी गयी. इधर, युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया गया कि नवटोलिया निवासी सुबोध पासवान का पुत्र भोला कुमार दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था. जो तीन दिन पूर्व ही छठ पूजा को लेकर घर आया था. भोला की मां अनुराधा देवी ने बताया कि भोला मानसिक रूप से कमजोर था. सुबह जब वह नहाने गयी तो भोला घर से बिना बताये घूमने निकल गया. इस बीच सूचना मिली की भोला का शव रेलवे ट्रैक के पास मिला है. जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंचकर पता चला की ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि भोला तीन भाईयों में सबसे छोटा था. दोनों बड़ा भाई दिल्ली में ही रहकर काम करता है. जिसके साथ दिल्ली में रहकर भोला भी काम करता था. इधर भोला की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version