ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, मातम

प्रशांत कुमार की मौत शुक्रवार की देर रात जमालपुर-कजरा रेल खंड पर घोघी बरियारपुर हॉल्ट के समीप किसी ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 7:30 PM

मुंगेर. वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के आईटीसी सुंदरपुर निवासी प्रमोद कुशवाहा के 21 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार की मौत शुक्रवार की देर रात जमालपुर-कजरा रेल खंड पर घोघी बरियारपुर हॉल्ट के समीप किसी ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी. जिसका शव शनिवार की सुबह क्षत-विक्षत स्थिति में रिलवे ट्रैक के किनारे मिला. सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि शनिवार की सुबह रेलवे ट्रैक के किनारे स्थानीय लोगों ने एक युवक का क्षत-विक्षत शव देखा. जिसकी सूचना जीआरपी को दी गयी. जीआरपी घटना स्थल पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लिया. युवक के पर्स से मिले वोटर आईडी कार्ड के आधार पर मृत युवक की पहचान वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के आईटीसी सुंदरपुर निवासी प्रमोद कुशवाहा के 21 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार के रूप में हुई. सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. परिजन सदर अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और विलाप करने लगे. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम प्रशांत लखीसराय के कजरा थाना क्षेत्र के अरमा वंशीपुर में रहने वाली अपनी फुआ के यहां जा रहा था. शनिवार की सुबह जीआरपी ने फोन कर मौत की सूचना दी. प्रशांत घर का इकलौता था और वह इंटर में पढ़ता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version