जमालपुर. मुंगेर गंगा पुल के दूसरी तरफ बेगूसराय के साहबपुर कमाल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के बड़ी आशिकपुर खटीक टोला निवासी कृष्ण देव मंडल के पुत्र राहुल कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि उसके साथ बाइक पर बैठा एक अन्य युवक भी बुरी तरह घायल हो गया. इधर जानकारी मिलते ही युवक के घर कोहराम मच गया. मृतक राहुल के बड़े भाई जितेंद्र कुमार ने बताया कि राहुल अपने मित्र के साथ उसके ससुराल परबत्ता गया था. लौटने के क्रम में खगड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले मुंगेर गंगापुर के समीप एक अनियंत्रित 10 चक्के वाले वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी. जिसके कारण उसके भाई की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि उसका दोस्त ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र निवासी अमित चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे खगड़िया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक राहुल कुमार सेवानिवृत्ति रेलकर्मी का पुत्र है. वह तीन भाईयों में सबसे छोटा है. उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है