गंगा स्नान के दौरान डूबा यूवक, विरोध में किया एनएच-80 जाम
सफियासराय थाना क्षेत्र के काली स्थान हेरूदियरा डकरा घाट पर शुक्रवार की सुबह छठ पूजा के दौरान एक युवक डूब गया.
मुंगेर. सफियासराय थाना क्षेत्र के काली स्थान हेरूदियरा डकरा घाट पर शुक्रवार की सुबह छठ पूजा के दौरान एक युवक डूब गया. वह कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हसनगंज निवासी संजय कुमार यादव का 21 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार था. इधर गंगा से अभिषेक की बरामदगी नहीं होने पर आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग एनएच-80 को हेरू दियारा डकरा दुर्गा स्थान के समीप जाम कर दिया. जिसके कारण एक घंटे तक इस मार्ग में यातायात बाधित रहा. बताया जाता है कि हसनगंज निवासी संजय यादव का पुत्र अभिषेक कुमार छठ पूजा मनाने के लिए हेरूदियारा डकरा घाट गया था. पूजा संपन्न होने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ गंगा में स्नान करने लगा. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. सूचना पर गोताखोर की टीम उसे ढूढने में जुट गयी. लेकिन घंटों बाद भी जब अभिषेक नहीं मिला तो आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने एनएच-80 को डकरा दुर्गा स्थान के समीप जाम कर दिया. जिसके कारण आवागमन ठप हो गया. सूचना मिलते ही सीओ जमालपुर, कासिम बाजार व सफियासराय थाना पुलिस पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम को खत्म कराया. जाम लगभग एक घंटे तक रहा, जिसके कारण यात्री परेशान रहे. सीओ जमालपुर विवेक आनंद ने बताया कि गंगा में अभिषेक की खोजबीन में एसडीआरएफ व गोताखोरों की टीम लगी हुई है. इधर अभिषेक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. डकरा घाट पर परिजन व ग्रामीणों की भीड़ देर शाम तक लगी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है