पिस्टल व कारतूस के साथ युवक को किया पुलिस के हवाले, थाने से दे दी जमानत

सफियासराय थाना के डायल-112 की पुलिस टीम सूचना पर सिंघिया पहुंचने पर एक व्यक्ति ने एक युवक को एक पिस्टल व पांच कारतूस के साथ पुलिस टीम को सौंप दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 8:13 PM

दोनों पक्ष ने सफियासराय थाना में की है लिखित शिकायत, पुलिस कर रही जांच

मुंगेर. सफियासराय थाना के डायल-112 की पुलिस टीम सूचना पर सिंघिया पहुंचने पर एक व्यक्ति ने एक युवक को एक पिस्टल व पांच कारतूस के साथ पुलिस टीम को सौंप दिया. हालांकि इस मामले में जब दोनों पक्ष से आवेदन मिला तो पुलिस को मामला संदिग्ध लगा. जिसके कारण पिस्टल व कारतूस के साथ सौंपे व्यक्ति को पुलिस ने थाना से ही जमानत दे दी.

बताया जाता है कि सफियासराय थाना क्षेत्र के सिंघिया निवासी संजय कुमार ने थाना पुलिस को सूचना दी कि यहां पर एक व्यक्ति को पिस्टल व कारतूस के साथ ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ कर रखा है. जिस पर थाना की डायल-112 की टीम वहां पहुंची. जहां पर संजय कुमार ने राजा यादव को पुलिस के हवाले करते हुए एक पिस्टल व पांच कारतूस सौंपा. संजय ने पुलिस को बताया कि यह पिस्टल व कारतूस राजा का है. लेकिन राजा यादव ने थाना पर पुलिस को बताया कि सुबह पटवन का पाइप मांगने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद संजय कुमार ने उसके साथ मारपीट की और पुलिस को बुलाकर पिस्टल व गोली देकर मुझे फंसा दिया. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष से मिले आवेदन और घटना की प्रकृति को देखते हुए आरोपी को थाना से ही जमानत दे दी. जिसकी चर्चा सिंघिया क्षेत्र में खूब हो रही. लोगों में चर्चा है कि आखिरकार पिस्टल व कारतूस दोनों में से किसी न किसी व्यक्ति का है, तो पुलिस ने किसी पर कार्रवाई क्यों नहीं की. जिस संजय की सूचना पर पुलिस सिंघिया गयी थी, उसी राजा यादव को पुलिस के हवाले करते हुए पिस्टल व कारतूस यह कहते हुए सौंपा कि यह राजा का है. लेकिन स्थानीय लोगों से जब पूछताछ की गयी तो किसी ने इस बारे में जानकारी होने से इंकार किया. जबकि राजा यादव ने पुलिस को बताया कि मारपीट भी की और उल्टे पिस्तौल व कारतूस देकर फंसा दिया. दोनों पक्ष से आवेदन मिला है. आवेदन और घटना की प्रकृति को देखते हुए थाना से ही राजा यादव को जमानत दे दी गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

अमरेश कुमार, सफियासराय थानाध्यक्षB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version