धरहरा. लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गोरैया गांव में शनिवार की सुबह बम विस्फोट होने से 22 वर्षीय लालू कोड़ा का हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल लालू कोड़ा ने बताया कि वह गोरैया स्थित मैदान में धान टाल तैयार कर रहा था. घर के छोटे बच्चों ने कुछ बम को कहीं से चुनकर लाया. जिसे उसकी भाभी ने बच्चों से लेकर उसे दिखाया. बम को लेकर वह पोल में रगड़कर बम की जांच कर रहा था. इसी क्रम में बम हाथ में ही फट गया. जिसमें उसका दाहिना हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया. स्थानीय ग्रामीणों की माने तो जिस बम से यह घटना हुई है. उस बम का प्रयोग आदिवासी क्षेत्र के लोग जंगली जानवर का शिकार करने में करते हैं. बहरहाल जो भी हो, बम कहां से और कैसे आया और बम किस प्रकार का है यह पुलिस के लिए जांच का विषय है. परिजनों ने उसे सीएचसी धरहरा में भर्ती कराया. जहां से इसकी सूचना धरहरा थाना को दी गई. सूचना के लगभग एक घंटे बाद धरहरा थाना पुलिस स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, तब तक युवक को एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेज दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है