बिहार: कर्ज लेकर पत्नी के सीने में फंसी गोली निकलवाने भटक रहा पति, 5 जिलों के अस्पताल का काट चुका है चक्कर
बिहार के मुंगेर में एक युवती के सीने में गोली फंसी है और इसे निकलवाने के लिए उसका पति कई जिलों के अस्पताल का चक्कर काट चुका है. पटना से भी उसे वापस लौटा दिया गया और अब उसे फिर पटना रेफर किया गया तो वो हिम्मत हार गया. जानिए पूरा मामला..
Bihar News: सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली की ताजा स्थिति मुंगेर सदर अस्पताल के महिला वार्ड में रविवार को देखने को मिला, जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर देवनमंडल टोला निवासी कन्हैया झा की 30 वर्षीय पत्नी काजल देवी भर्ती है, जिसके सीने में फंसी गोली निकलवाने के लिए पिछले चार दिनों से परिजन अस्पताल-अस्पताल घूम रहे हैं. जबकि आर्थिक तंगी के कारण निजी अस्पताल में उसका इलाज संभव नहीं हो पा रहा है. हालात यह है कि खगड़िया, बेगूसराय, भागलपुर और पटना का चक्कर काटने के बाद महिला सदर अस्पताल पहुंच गयी, लेकिन चिकित्सकों ने फिर उसे पटना रेफर कर दिया.
सात दिसंबर को महिला को मारी गयी थी गोली
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगापार टीकारामपुर देवनंदन मंडल टोला वार्ड संख्या-6 निवासी पप्पू मिश्रा के घर पर उसका साला कन्हैया झा अपनी पत्नी काजल देवी के साथ रहता है. सात दिसंबर की सुबह साला-जीजा में किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी. तभी वहां पर गांव का ही पूनम सिंह पहुंचा और कर्ज दिये गये अपने 500 रुपया मांगा. जब वह कन्हैया से पैसा मांगा तो दोनों में विवाद हो गया और मारपीट होने लगी. तभी पूनम ने गोली चला दी. जो गोली बीच-बचाव करने पहुंची कन्हैया झा की पत्नी काजल देवी के दाहिने तरफ पेट के नीचे लगी.
Also Read: Bihar Weather: बिहार का मौसम तूफान के बाद अब पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा! जानिए कब से बढ़ेगी ठंड…
सीने में गोली लेकर अस्पतालों का चक्कर काट रही महिला
सात दिसंबर को गोली महिला के पेट के नीचे लगी जो उसके सीने में जाकर फंस गयी. गंभीर स्थिति में उसे नजदीक का जिला अस्पताल खगड़िया लेकर परिजन पहुंचे. जहां एक्स-रे किया गया. इसमें गोली उसके सीने में साफ दिखाई दे रही है. लेकिन खगड़िया सदर अस्पताल से उसे बेगूसराय रेफर कर दिया गया. बेगूसराय से रेफर होने पर महिला को लेकर परिजन भागलपुर गये. वहां से महिला को पटना रेफर कर दिया. इसके बाद महिला को पटना के एक निजी अस्पताल में गये, जहां ऑपरेशन का दो से तीन लाख रुपये मांगा गया, लेकिन उसकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि निजी अस्पताल से परिजन उसे लेकर घर टीकारामपुर ले आया. इसके बाद रविवार को मुफस्सिल थाना पुलिस उसका बयान लेने टीकारामपुर गांव पहुंचा. जब पुलिस को पता चला कि गोली उसके सीने में फंसी है तो उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन मुंगेर सदर अस्पताल प्रबंधन ने उसे फिर से पटना आइजीएमएस अथवा पीएमसीएच रेफर कर दिया.
आर्थिक तंगी के कारण महिला वार्ड में हो गयी भर्ती
पीड़िता के पति कन्हैया झा ने बताया कि चार दिनों से अस्पतालों का चक्कर काट रहे हैं. कर्ज लेकर किसी तरह भाड़ा का जुगाड़ कर खगड़िया, बेगूसराय, भागलपुर व पटना गये, लेकिन इतना पैसा नहीं है कि वह निजी अस्पताल में पत्नी का ऑपरेशन करा सके. पटना से भगवान का नाम लेकर पत्नी को वापस लेकर गांव चला आया. अब पुलिस वाले ने यहां भर्ती कराया है, लेकिन यहां से भी डॉक्टर साहब ने पत्नी को पटना रेफर कर दिया है. जब पैसा ही नहीं है तो हम पटना इसे कैसे ले जायेंगे और इलाज कैसे करायेंगे. पटना से एक बार लौट आये हैं. पत्नी को महिला वार्ड में भर्ती करा दिया है. अब यहां इलाज होगा तो ठीक है, नहीं तो यहीं मर जायेगी.
कहते हैं सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ पीएम सहाय ने बताया कि गोली महिला के सीने में फंसी हुई है. सदर अस्पताल में एक भी सर्जन नहीं हैं, इसके कारण यहां इलाज संभव नहीं है. महिला को पटना पीएमसीएच अथवा आईजीएमएस रेफर कर दिया है. भागलपुर से भी उसे पटना रेफर किया गया था.
कहते हैं थानाध्यक्ष
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि महिला के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें एक व्यक्ति को नामजद किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.