बिजली पोल पर काम कर रहे मानव बल को लगा करंट, भागलपुर रेफर
असरगंज थाना क्षेत्र के दुलहर गांव में शुक्रवार को बिजली पोल पर चढ़कर काम कर रहे एक मानव बल विद्युत करंट की चपेट में आ गया
असरगंज
असरगंज थाना क्षेत्र के दुलहर गांव में शुक्रवार को बिजली पोल पर चढ़कर काम कर रहे एक मानव बल विद्युत करंट की चपेट में आ गया. जिससे वह झटका खाकर पोल नीचे गिर गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया. तब आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज लाया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया.घायल मानव बल बड़ी मंगरप्पा गांव निवासी सुजीत कुमार ने बताया कि असरगंज एवं खड़िया पिपरा विद्युत उपकेंद्र से शटडाउन लेकर विद्युत पोल पर चढ़ कर 11 हजार हाइ वोल्टेज तार से सटे बांस को हटा रहा था. उस समय तार में विद्युत प्रवाहित था. जिसके कारण विद्युत करंट की चपेट में आ गया और पोल से सीधे जमीन पर गिर गया. मानव बल के घायल होने पर विद्युत अधिकारी ने बताया कि जांच किया जा रहा है कि लापरवाही किस स्तर पर हुई है. इधर मानव बल के घायल होने पर कनीय कनीय अभियंता रोशन कुमार, सीनियर लाइनमैन मृत्युंजय कुमार, कार्यपालक सहायक राजीव कुमार सहित अन्य कर्मियों ने अस्पताल पहुंचकर जख्मी से हाल-चाल जाना.
आज सुबह 10 बजे से संध्या 4 बजे तक गुल रहेगी बिजली
असरगंज . विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में कांवरिया पथ पर निर्वाध रूप से विद्युत व्यवस्था बहाल किये जाने को लेकर असरगंज पावर सब स्टेशन में पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है. शनिवार को असरगंज विद्युत उपकेंद्र में मेंटेनेंस कार्य को लेकर सुबह 10 बजे से संध्या 4 बजे शाम विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इस संबंध में कनीय अभियंता रोशन कुमार ने बताया कि पावर सबस्टेशन में मेंटेनेंस कार्य एवं ट्रांसफार्मर चार्ज करने को लेकर विद्युत आपूर्ति बाधित किया जायेगा. इसलिए इस सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ता समय से पहले अपने जरूरी कामकाज को निपटा लें. अन्यथा इस अवधि में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है