मंजीत मंडल व उसके चालक हत्याकांड में शूटर सहित कई गिरफ्तार, चल रही पूछताछ
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच-333 बी बांक मोड़ के समीप जुलाई महीने में हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.
मुंगेर के बांक, फरदा व तारापुर एवं बेगूसराय में पुलिस ने छापेमारी कर की गिरफ्तारी
मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच-333 बी बांक मोड़ के समीप जुलाई महीने में हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मुंगेर व बेगूसराय में छापेमारी कर शूटर व कुछ अन्य की गिरफ्तारी की है. हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. क्योंकि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस अभी भी छापेमारी कर रही है.बताया जाता है कुख्यात मंजीत मंडल व उसके चालक हत्याकांड के मुख्य सरगना कुख्यात इनामी अपराधी पवन मंडल एवं हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में पुलिस ने सोमवार की रात बड़ी कार्रवाई की. एक ओर जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांक गांव में छापेमारी कर एक अपराधी को गिरफ्तार किया. वहीं सफियासराय थाना क्षेत्र के फरदा गांव से भी इस हत्याकांड में भूमिका निभाने वाले एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. जबकि बेगूसराय में छापेमारी कर हत्याकांड को अंजाम देने में शामिल शूटरों को भी गिरफ्तार किया गया हैै. पुलिस इस हत्याकांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जहां तारापुर में छापेमारी की. वहीं कासिम बाजार थाना क्षेत्र में भी छापेमारी की. हालांकि इस मामले में कोई भी पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. लेकिन मंगलवार को पुलिस महकमा के साथ ही जिले में इसकी चर्चा दिन भर होती रही. इतना ही नहीं जिन लोगों को पुलिस ने सोमवार को उठाया है. उसके परिजन एसपी ऑफिस पहुंच कर अपने रिश्तेदार को खोज रहे हैं. पुलिस सूत्रों की माने तो गिरफ्तार लोंगों को अज्ञात जगह पर रखकर पूछताछ कर रही है. जिसे लेकर मंगलवार को भी कई जगहों पर पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसपी द्वारा बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा.
दोहरे हत्याकांड में अब तक हो चुकी है दो लोगों की गिरफ्तारी
दोहरे हत्याकांड में अब तक पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. बताया जाता है कि पुलिस ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी राहुल कुमार उर्फ करण कुमार उर्फ करण राज की गिरफ्तारी की थी. जिसने पुलिस के समक्ष लाइनर की भूमिका निभाने में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया था. जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संदलपुर निवासी फंटूश यादव उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया. जिसने दोहरे हत्याकांड की साजिश रचने में शामिल होने की बात तो स्वीकार किया था. उस समय एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया था कि बाहरी शूटरों को सुपारी देकर पवन मंडल ने डबल मर्डर को अंजाम दिलवाया है.
13 जुलाई को हुआ था डबल मर्डर
13 जुलाई गुरुवार की सुबह 10 बजे के करीब दो अपराधियों ने एनएच-333 बी बांक मोड़ के समीप लाइन होटल के पास मोटर साइकिल सवार नकाबपोश अपराधियों ने मंजित मंडल एवं चालक चंदन मंडल की गोलियों से भून दिया था. जिससे दोनों की मौत हो गयी थी. इस मामले में मृतक मंजित की मां गंगा देवी ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा रखी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है