मुंगेर प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में सोमवार को जिले में संचालित सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर चल रहे स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता डीपीएम मो. फैजान आलम अशरफी ने की. समीक्षा बैठक के दौरान अनुपस्थित सीएचओ सहित कई इंडिकेटरों पर बेहतर कार्य नहीं करने वाले सीएचओं के विरुद्ध स्पष्टीकरण की अनुशंसा की गयी. बैठक के दौरान डीपीएम ने सभी एचडब्लूसी पर संचालित स्वास्थ्य कार्यों के 3 माह की समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान पाया गया कि एचडब्ल्यूसी द्वारा डेली एवं मंथली रिपोर्ट एचडब्ल्यूसी पोर्टल पर अपलोड नहीं की जा रहा है. जिसे लेकर सभी को निर्देश दिया गया है कि डेली रिपोर्ट हर दिन सुनिश्चित करें. साथ ही प्रत्येक एचडब्ल्यूसी पर 10 वेलनेस सत्र का आयोजन अनिवार्य है. इसके अतिरिक्त जन आरोग्य समिति की मासिक बैठक को पोर्टल पर अद्यतन किया जाना अनिवार्य है. इस दौरान बताया गया कि एचडब्ल्यूसी हसनपुर, बिहमा, इंद्ररूख पश्चिमी, मंझगांय सेंटर का नवंबर में स्टेट इन्क्वास असेसमेंट होना है. जिसे लेकर सभी सीएचओ समय पर अपनी तैयारी सुनिश्चित रखेंगे. बैठक से अनुपस्थित सीएचओ से स्पष्टीकरण पूछे जाने की अनुशंसा की गयी. साथ ही स्वास्थ्य कार्यक्रमों के इंडिकेटरों में पूअर फर्मोंस वाले सीएचओ से भी स्पष्टीकरण पूछा गया. इस दौरान लगभग 30 सीएचओ से स्पष्टीकरण पूछने की अनुशंसा की गयी. जिला समन्वयक सुजीत कुमार द्वारा बताया गया कि भव्या से 100 प्रतिशत ओपीडी करना एवं एचडब्ल्यूसी पर आने वाले सभी लोगों का आभा आईडी शतप्रतिशत सुनिश्चित किया जाना है. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है