रेल कर्मियों की गेट मीटिंग में कई मांगों पर हुई चर्चा

एआईआरएफ और ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के संयुक्त आह्वान पर शनिवार को रेलकर्मियों ने डीजल शेड और रेल इंजन कारखाना गेट पर गेट मीटिंग की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 8:32 PM

जमालपुर. एआईआरएफ और ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के संयुक्त आह्वान पर शनिवार को रेलकर्मियों ने डीजल शेड और रेल इंजन कारखाना गेट पर गेट मीटिंग की. डीजल शेड जमालपुर के गेट पर आयोजित गेट मीटिंग की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष बृज गोपाल तथा नेतृत्व केंद्रीय संगठन मंत्री सत्यजीत कुमार और शाखा सचिव शिवदयाल मंडल ने किया. इस दौरान नयी पेंशन स्कीम के अंतर्गत कर्मचारियों के 10% की कटौती हो रही है, उसे रिटायरमेंट के समय ब्याज सहित वापस करने, यूपीएस के तहत 50% पेंशन देने की सीमा 25 साल रखे जाने पर उसे कम कर 20 साल करने की मांग की गयी. मौके पर पूर्व केंद्रीय सहायक महामंत्री केडी यादव, प्रमोद रंजन प्रसाद, रंजन कुमार सिंह, सुबोध कुमार रंजन, राजेश कुमार सुमन, कुमकुम देवी, सुजीत कुमार, संजय कुमार शर्मा आदि मौजूद थे. वहीं रेल कारखाना के गेट संख्या एक पर ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन केंद्र द्वारा गेट मीटिंग की गयी. अध्यक्षता युवा अध्यक्ष पंकज कुमार ने किया. कमेटी के गोपाल तथा रंजीत कुमार सिंह ने आठवें पे कमिशन की स्वीकृति को लेकर प्रधानमंत्री, रेलमंत्री और वित्त मंत्री को बधाई दी. नेताओं ने कहा कि आज किस तरह युवाओं को स्वामी विवेकानंद के बताए रास्ते पर चलना चाहिए. यूनियन हमेशा से युवाओं के लिए संघर्ष कर रही है. एनपीएस के विरोध में युवाओं को पुराने पेंशन को दिलवाने के लिए यूनियन लगातार संघर्ष करती रही है. जब तक पुरानी पेंशन का लाभ रेल कर्मियों को नहीं मिल जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर शिवव्रत गौतम, अभिषेक कुमार, दीपक कुमार सिन्हा, संजय कुमार ओझा, मधु कुमारी मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version