प्रतिनिधि, मुंगेर / टेटिया बंबर. टेटिया बंबर पंचायत समिति की बैठक सोमवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड प्रमुख किरण देवी की अध्यक्षता में हुई. बीडीओ निशा राय मुख्य रूप से मौजूद थी. बैठक में सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा, लेकिन कई विभाग के अधिकारी नहीं रहने से उनके समस्याओं पर चर्चा नहीं हो पायी. सदस्यों ने अधिकारियों की अनुपस्थिति पर अपनी नाराजगी व्यक्त की. बैठक में पंचायत समिति सदस्य छोटू दास ने बनहरा पंचायत के महादलित टोला बंशीपुर में सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन नहीं होने का मामला उठाया, जबकि विद्यालय की स्थापना नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित रहने की बात कही. सदस्य ओम प्रकाश सिंह निराला ने कैसोली पंचायत के राजाडीह गांव में दो वर्षों से बोरिंग खराब होने के कारण जल नल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिलने का जहां मुद्दा उठाया. वहीं अनुरक्षकों का मानदेय नहीं मिलने की बात कही. सदस्य प्रवीण कुमार ने गोकुलचक गांव में पिछले चार वर्ष से ट्रांसफॉर्मर के खराब रहने का मामला उठाते हुए विद्युत विभाग से नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की. मुखिया सुरेश यादव ने आंगनबाड़ी केंद्र सेविका घर पर केंद्र चला रही है. जबकि यहां आंगनबाड़ी केंद्र का अपना भवन है. जहां केंद्र चलाया जाये. सदस्यों ने भलगुरी, बरसंडा, राजाडीह उप स्वास्थ्य केंद्र भवन बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि पंचायत की समस्याओं का निदान कर विकास के रास्ते पर लाया जायेगा. अनुपस्थित पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगी जायेगी. मौके पर उप प्रखंड प्रमुख शशि भूषण सिंह, मुखिया सुरेश यादव, मुरारी मोहन मुकुंद, पंचायत समिति सदस्य राजेश कुमार, मिथुन कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भोगेंद्र कामती, प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी कृष्णा कुमारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनोज कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है