मुंगेर. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. इस बीच शुक्रवार और शनिवार को निरीक्षण के दौरान कई हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बंद पाये गये. जिसके सीएचओ व नर्सो के 7 दिनों का वेतन की कटौती की गयी है. जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. फैजान आलम अशरफी ने बताया कि सिविल सर्जन के निर्देश पर लगातार जिले में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण जांच टीमों द्वारा किया जा रहा है. शुक्रवार को जांच टीम के निरीक्षण में एचडब्लूसी बिहमा, तारापुर, एचडब्लूसी मनिया संग्रामपुर, एचडब्लूसी पथघागड़ संग्रामपुर, एचडब्लूसी देवघड़ा संग्रापुर बंद पाया गया. जबकि शनिवार को जिला स्तरीय जांच टीम के निरीक्षण में एचडब्लूसी विषय तारापुर पूरी तरह से बंद पाया गया. जिसे लेकर सभी एचडब्लूसी केंद्र के सीएचओ व नर्सों के 7 दिनों के वेतन की कटौती की गयी है. सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि जिला स्तरीय जांच टीम द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. जहां एचडब्लूसी बंद पाये जा रहे हैं. वहां के सीएचओ व नर्सों का वेतन काटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. प्रत्येक एचडब्लूसी को ससमय खोला जाना है. साथ ही मरीजों को समुचित इलाज की सुविधा प्रदान की जानी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है