26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरहरा बीपीआरओ पदमुक्त, लिपिक व पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी पर भी कार्रवाई

निरीक्षण के दौरान कईयों पर गिरी गाज

डीएम के धरहरा प्रखंड कार्यालय निरीक्षण के दौरान कईयों पर गिरी गाज फोटो संख्या – फोटो कैप्शन – 17. धरहरा प्रखंड कार्यालय निरीक्षण करते डीएम. प्रतिनिधि, धरहरा जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा शनिवार को प्रखंड कार्यालय धरहरा का औचक निरीक्षण किया गया. जहां कई प्रकार की अनियमितता पायी गयी. जिसे लेकर डीएम द्वारा जहां बीपीआरओ को पदमुक्त कर दिया गया. वहीं एक लिपिक पर अनियमितता का आरोप पाये जाने पर उसके वेतन पर रोक लगाते हुए उसके साथ संलिप्त एक पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी पर भी कार्रवाई का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने बताया कि धरहरा प्रखंड कार्यालय के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के खिलाफ कुछ शिकायतें मिली थी. जिसे लेकिन प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी (बीपीआरओ) अर्चना दास के नियमित रूप से अनुपस्थित रहने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें पदभार से मुक्त कर दिया गया. साथ ही तत्काल अगले आदेश तक उनके वेतन भुगतान पर रोक लगाने एवं विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया. वहीं प्रखंड कार्यालय में कार्यरत लिपिक किशोर कुमार ठाकुर द्वारा सरकारी राशि के दुरुपयोग, अनियमितता एवं लापरवाही बरतने के मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए अगले आदेश तक वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया है. साथ ही पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार की भी इस मामले में संलिप्तता उजागर होने के आरोप में उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष के आगे सरकारी योजनाओं की किताबें फेंका पाये जाने पर जमकर फटकार लगायी. साथ ही किताब को लोगों के बीच वितरित करने का निर्देश दिया, ताकि योजनाओं की जानकारी लोगो तक पहुंच सके. डीएम ने बुनियाद केंद्र धरहरा का भी निरिक्षण किया. जहां लोगों ने कर्मियों के समय पर नहीं आने की शिकायत की. डीएम ने बुनियाद केंद्र के पदाधिकारी को प्रखंड के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को बुनियाद केंद्र के कार्यक्रम में शामिल करने का निर्देश दिया, ताकि बुनियाद केंद्र से लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके. इस दौरान डीएम ने आवास योजना की फाइल, केश बुक को जब्त किया. मौके पर डीडीसी अजीत कुमार सिंह, बीडीओ राकेश कुमार, सीओ बीरेंद्र कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी दिग्विजय सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें