12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुधवार को आनेवाली सभी स्पेशल ट्रेनें चली विलंब,कई नियमित ट्रेनें भी ले ट

किऊल-जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर बुधवार को गुजरने वाली लगभग सभी समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन विलंब से हुआ.

जमालपुर. मालदा रेल मंडल के किऊल-जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर बुधवार को गुजरने वाली लगभग सभी समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन विलंब से हुआ. इसके अतिरिक्त भी कई नियमित ट्रेन भी लेट से चली. यहां मिली जानकारी के अनुसार 03436 डाउन आनंद विहार-मालदा टाउन समर स्पेशल ट्रेन को 4 घंटे 25 मिनट के लिए रीशेड्यूल किया गया था. जिसके कारण यह ट्रेन 7 घंटे से अधिक विलंब से चल रही थी. इस ट्रेन का जमालपुर आने का निर्धारित समय संध्या 17:28 बजे था. परंतु यह ट्रेन रात्रि 21:00 बजे तक जमालपुर नहीं आई थी. इसी प्रकार 03424 डाउन हरिद्वार-भागलपुर समर स्पेशल ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय संध्या 19:32 बजे था. परंतु यह ट्रेन रात्रि 22:00 बजे तक जमालपुर नहीं पहुंची थी. यहां बताया गया कि यह ट्रेन लगभग 5 घंटे विलंब से चल रही है. दूसरी तरफ 03484 डाउन नई दिल्ली- भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को 5 घंटे के लिए रीशेड्यूल किया गया था. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 03:08 बजे है. इस ट्रेन के बारे में बताया गया कि यह ट्रेन भी 5 घंटे विलंब से चल रही थी. जबकि 03418 डाउन उधना-मालदा टाउन समर स्पेशल ट्रेन को 44 घंटे के लिए रीशेड्यूल किया गया था. यहां प्राप्त जानकारी में बताया गया कि यह ट्रेन बुधवार के बजे गुरुवार को सुबह 8:30 बजे उधना से रवाना होगी. वहीं कुछ नियमित ट्रेन भी लेट चलकर जमालपुर पहुंची. 15657 अप कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल अपने निर्धारित समय संध्या 18:08 बजे के बजाय रात्रि 23:15 बजे जमालपुर पहुंची. जबकि 13483 अप बालूर मठ-भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय मध्य रात्रि 12:42 बजे के बजाय 3:00 बजे जमालपुर आई. वहीं 13334 डाउन पटना-दुमका एक्सप्रेस निर्धारित समय प्रातः 9:40 बजे के बदले 10:52 बजे जमालपुर पहुंची. जबकि 13236 डाउन दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय प्रातः 9:52 बजे के बजाय 11:05 बजे जमालपुर पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें