12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूसलाधार बारिश से रेल कारखाना के कई शॉप में फ्लोर पर भरा पानी, कामकाज बाधित

शुक्रवार को अपराह्न में जमालपुर और आसपास के क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई. इस बारिश ने पूरे जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया.

प्रतिनिधि, जमालपुर. शुक्रवार को अपराह्न में जमालपुर और आसपास के क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई. इस बारिश ने पूरे जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया. तेज बारिश के कारण जहां निचले इलाके में बारिश का पानी फैल गया. वहीं रेल इंजन कारखाना के कई शॉप के फ्लोर पर भी बारिश का पानी पसर गया. इस कारण वहां का सामान्य कामकाज प्रभावित हुआ. साथ ही जमालपुर-धरहरा रोड पर डोका पुल के दोनों ओर लगभग दो फीट तक घंटों पानी जमा रहा. इस कारण हजारों राहगीर परेशान रहे.

रेल इंजन कारखाना के कई शॉप में जलजमाव

शुक्रवार की दोपहर की मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया. रेल इंजन कारखाना जमालपुर के कई शॉप में छत से बारिश का पानी टपकने के कारण फ्लोर पर पानी एकत्रित हो गया. हालांकि हाल के दिनों में रूफ ट्रीटमेंट के साथ ही कारखाना परिसर के नालों की भी सफाई की गयी है, लेकिन इसके बावजूद तेज बारिश ने कारखाना के सामान्य कामकाज को भी प्रभावित कर दिया. मिली जानकारी में बताया गया कि कारखाना के डब्ल्यूआरएस वन, टू, कैशनब शॉप, मेल राइट शॉप, बीएसटी शॉप सर्वाधिक प्रभावित रहा. जबकि कई अन्य शॉप में भी आंशिक रूप से कामकाज बाधित रहा. इतना ही नहीं कारखाना गेट संख्या एक से यूनियन ऑफिस तक जलजमाव की स्थिति बन गयी. इस कारण रेलकर्मी परेशान रहे.

जमालपुर-धरहरा रोड में 2 फीट तक जलजमाव

जमालपुर से धरहरा जाने के लिए एकमात्र रास्ता जमालपुर-धरहरा सड़क मार्ग है शुक्रवार को मूसलाधार बारिश के कारण इस सड़क पर भी डोका पुल की दोनों ओर बारिश का पानी जमा हो गया. बताया गया कि लगभग 10 वर्ष बाद इस बार फिर ऐसा नजारा देखने को मिला, जब इस सड़क पर बारिश का पानी जमा हुआ. लोगों ने बताया कि रेल इंजन कारखाना और जगदीशपुर व रामचंद्रपुर की ओर से बारिश का पानी डोका पुल से होते हुए डकरा नाला की ओर चला जाता है, परंतु बारिश इतनी तेज थी कि यह नाला छोटा पड़ गया और बारिश का पानी सड़क पर बहने लगा. बारिश के पानी के कारण यहां सड़क की स्थिति हमेशा माॅनसून के मौसम में बद से बदतर हो जाती है, लेकिन इस नाले के उचित निकास के लिए न तो रेलवे और न ही नगर परिषद द्वारा कोई प्रयास किया जाता है.

जमालपुर स्टेशन के प्लेटफाॅर्म पर टपकता रहा बारिश का पानी

मालदा डिविजन का महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन जमालपुर के प्लेटफार्म पर शुक्रवार को हुई तेज बारिश ने रेल यात्रियों को परेशान कर दिया. प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर कोई भी जगह ऐसा नहीं बचा, जहां बारिश का पानी नहीं टपकता हो. स्थिति यह थी कि जगह-जगह पानी टपकने के कारण रेल यात्रियों को बैठने की जगह नहीं मिल पा रही थी. कई रेल यात्रियों ने बताया कि हाल के दिनों में जमालपुर के प्लेटफाॅर्म संख्या एक की छत की मरम्मत की गयी है, परंतु शुक्रवार की बारिश ने इस मरम्मत की भी पोल खोल दी और जगह-जगह छत से पानी टपकने के कारण रेल यात्री परेशान रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें