Munger news : भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड में कई ट्रेनें हुई विलंब

किऊल से चलकर जमालपुर आनेवाली 03480 डाउन डेमो पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग दो घंटे विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 10:19 PM

जमालपुर. साहिबगंज लूप लाइन के भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर गुरुवार को कई ट्रेनों का विलंब परिचालन होता रहा. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. किऊल से चलकर जमालपुर आनेवाली 03480 डाउन डेमो पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग दो घंटे विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय मध्य रात्रि 23:40 बजे है. परंतु यह ट्रेन 01:43 बजे जमालपुर पहुंची. 13031 अप हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस भी एक घंटा लेट चली. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय मध्य रात्रि 12:19 बजे है परंतु या ट्रेन 1:42 बजे जमालपुर आई. 15744 डाउन बठिंडा बेलूर घाट फरक्का एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय प्रातः 4:00 बजे से लगभग डेढ़ घंटे विलंब से चलकर 05:38 बजे जमालपुर आई. इसके अलावा 73422 डाउन क्यूल जमालपुर पैसेंजर ट्रेन भी अपने निर्धारित समय पूर्वाह्न 10:20 बजे के बजाय लगभग डेढ़ घंटे विलंब से चलकर 11:36 बजे जमालपुर पहुंची. जिसके कारण जमालपुर से भागलपुर के लिए जाने वाली 73430 डाउन पैसेंजर ट्रेन जमालपुर से अपने निर्धारित समय पूर्वाहन 10:50 बजे प्रस्थान करने के बजाय अपराह्न 1228 बजे प्रस्थान कर सकी और यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 12:25 बजे के बजाय 14:20 बजे भागलपुर पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version