10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोलर लाइट योजना में गुणवत्ताहीन कार्य करने वाले एजेंसी को चिह्नित कर करें ब्लैक लिस्ट : मंत्री

एजेंसी को चिह्नित कर करें ब्लैक लिस्ट : मंत्री

जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा, दिये आवश्यक निर्देश फोटो संख्या – फोटो कैप्शन – 29. जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक करते प्रभारी मंत्री. प्रतिनिधि, मुंगेर जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की समीक्षात्मक बैठक मंगलवार को संग्रहालय सभागार में पंचायती राज विभाग के मंत्री सह मुंगेर के प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. जिसमें पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर बिंदुवार चर्चा की गयी. बैठक में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, विधायक प्रणव कुमार एवं राजीव कुमार सिंह, महापौर कुमकुम देवी, नगर आयुक्त निखिल धनराज निपण्णीकर, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में पंचायत सरकार भवन, सोलर लाइट योजना, जल जीवन हरियाली योजना की जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त ने बताया कि पंचायत सरकार भवन के लिए चिह्नित जमीन पर योजना के अनुरूप भवन निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है, जहां, जमीन उपलब्ध नहीं है, वहां के लिए जमीन की व्यवस्था की जा रही है. सोलर लाइट योजना के क्रियान्वयन में लगे एजेंसी के धीमे कार्य गति पर मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की. साथ ही कहा कि यदि एजेंसी द्वारा कार्य निर्धारित अवधि तक पूर्ण नहीं किया जा रहा है अथवा गुणवत्ता में कमी दिख रही है. वैस एजेंसी को चिह्नित कर ब्लैक लिस्टेड करें. वहीं जल जीवन हरियाली योजना के तहत चल रही सभी योजनाएं सभी पंचायतों में सुचारू रूप से संचालित है. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि विधान सभा चुनाव 2025 के पूर्व सभी योजनाओं को शत प्रतिशत पूर्ण कर लें, ताकि सभी लाभुकों को उसका शत प्रतिशत लाभ मिल सके. योजनाओं का कार्य ससमय करें पूर्ण ग्रामीण कार्य विभाग तथा पथ निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण कार्य की समीक्षा में बताया गया कि योजना के अनुरूप सभी सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. प्रभारी मंत्री ने कहा कि जहां कहीं भी सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नहीं है, उसे चिह्नित करें तथा निर्धारित अवधि के दौरान उसे पूरा करें. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के तहत पंचायती राज विभाग से संबंधित 768 योजना के विरुद्ध 700 योजनाओं को पूरा कर लिया गया है. शेष बचे योजनाओं को भी ससमय पूर्ण कर लिया जायेगा. इसके अलावे पेयजलापूर्ति के लिए जहां जहां टावर निर्माण कार्य शेष है, उसे भी मंत्री द्वारा ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. भवन निर्माण विभाग को निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. विद्युत विभाग की समीक्षा में प्रभारी मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में विद्युत की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, इस ओर कार्रवाई करें और किसानों को अधिक से अधिक विद्युत आपूर्ति की सुविधा दें, ताकि सिंचाई व्यवस्था में किसी तरह की कोई परेशानी न हो. मुंगेर शहर में सड़क की बदहाली पर मंत्री नाराज पथ प्रमंडल के अंतर्गत नगर निगम में बने सड़कों की स्थिति सही नहीं रहने की शिकायत पर मंत्री द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया. साथ ही सभी सड़कों को सुधार कराने का निर्देश जिलाधिकारी को दिया. जिला कल्याण विभाग के तहत आंबेडकर आवासीय विद्यालय में 400 छात्रों के नामांकन के विरुद्ध 350 का ही नामांकन की जानकारी पर मंत्री द्वारा शत प्रतिशत नामांकन का निर्देश दिया गया. आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा में बताया गया कि बाढ़ पूर्व सभी तैयारी कर ली गयी है. जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कटाव निरोधी कार्य भी चिह्नित गांवों में पूर्ण कर लिया गया है. साथ ही शरणार्थी स्थल को भी चिह्नित कर वहां जरूरी कार्य पूर्ण कराए जा रहे हैं. मंत्री ने कहा कि बाढ़ से किसी भी तरह की कोई जानमाल की हानि न हो, इसका विशेष ध्यान रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें