शहर से गांव तक तिरंगे से पटा बाजार, चारों ओर उत्साह

देश का 76वां गणतंत्र दिवस आज मनाया जायेगा. इसे लेकर मुंगेर शहर पूरी तरह सज-धज कर तैयार है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 7:15 PM

मुंगेर. देश का 76वां गणतंत्र दिवस आज मनाया जायेगा. इसे लेकर मुंगेर शहर पूरी तरह सज-धज कर तैयार है. एक ओर जहां गणतंत्र दिवस को लेकर शहर के सभी चौक-चौराहों को विशेष सजावट देकर तैयार किया गया है. वहीं शहर का बाजार राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे तथा उसके स्टीकर व पोस्टर से पटा है. गणतंत्र दिवस को लेकर सुबह 9 बजे पोलो मैदान में जिला प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा. इसके बाद विभिन्न चौक-चौराहों पर राजनीतिक व गैर राजनीतिक दलों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा. जिसके लिये शहर के आजाद चौक, राजीव गांधी चौक, दीनदयाल चौक, गांधी चौक, भगत सिंह चौक, अब्दुल हमीद चौक आदि को विशेष रूप से सजाया गया है. जहां राष्ट्रीय ध्वज की रंगोली भी बनायी जा रही है. जबकि दूसरी ओर गणतंत्र दिवस को लेकर आमलोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसे लेकर बाजार में भी तिरंगे की खूब बिक्री हो रही है. वहीं युवाओं और बच्चों के लिये बाजार में तिरंगे का स्टीकर व टैटू विशेष आकर्षण बना है. जिसे हर कोई खरीद रहा है. इसके अतिरिक्त दुकानों में बाइक पर लगाने वाले प्लास्टिक के तिरंगे की बिक्री भी खूब हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version