कतरनी चूड़ा व तिलकुट की खुशबू से बाजार गुलजार
मकर संक्रांति का त्योहार मंगलवार को मनाया जायेगा. पर्व से कई दिन पूर्व ही शहर में दूध की बिक्री परवान चढ़ गयी है.
मुंगेर. मकर संक्रांति का त्योहार मंगलवार को मनाया जायेगा. पर्व से कई दिन पूर्व ही शहर में दूध की बिक्री परवान चढ़ गयी है. साथ ही बाजार में चूड़ा, तिलवा, तिलकुट, लाई के दुकानों से गुलजार हो चुका है. ग्रामीण इलाकों के आये छोटे-छोटे दुकानदार मुंगेर की सड़कों पर अपनी-अपनी दुकानें सजा ली हैं. वहीं पर्व को लेकर सोमवार को बाजार में खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ लगी रही. इस पर्व में तिल के साथ दही-चूड़ा भोजन करने का विशेष महत्व है.
50-60 रुपये किलो बिका दूध, कई चाय दुकानें रहीं बंद
मकर संक्रांति को लेकर शहर में दूध की बिक्री जोरों पर हैं. लोग दही तैयार करने के लिये मनमाने दाम पर दूध खरीद रहे हैं. इस बार 50 रुपये से लेकर 60 रुपये किलो तक दूध की बिक्री हुई. वहीं त्योहार में 50 लाख से ऊपर के दुग्ध व्यापार का अनुमान लगाया जा रहा है. दूध विक्रेता मनोज कुमार ने बताया कि आम दिनों में 100 लीटर तक दूध की बिक्री होती है, किंतु रविवार व सोमवार को यह बढ़कर 300 लीटर से ऊपर पहुंच गया है. चंडीस्थान के पशुपालक और दूध विक्रेता मोहन यादव ने बताया कि दूध लेने के लिये ग्राहक एक सप्ताह पहले ही एडवांस दे देते हैं. इधर दूध के आभाव में शहर के कई चाय दुकानें रविवार को बंद रही. ग्रामीण इलाकों से दुकानों पर दूध सप्लाई करने वालों द्वारा दूध देने से मना करने के कारण कई चाय दुकानें बंद रहीं.
बाजार में लगी रही खरीदारों की भीड़
त्योहार को लेकर शहर के मुख्य बाजार में चूड़ा, तिलकुट, तिलवा, लाई और अन्य दुकानें सजी हैं. पर्व को लेकर दिनभर बाजार में लोगों की भीड़ लगी रहीं. वहीं ग्रामीण इलाकों से आये छोटे-छोटे दुकानदार भी सड़क पर दुकान लगाकर समान बेचते दिखे. शहर के बेकापुर, गांधी चौक, राजीव गांधी चौक, शीतला मंदिर चौक सहित अन्य जगहों पर त्योहार को लेकर कई अस्थाई दुकानें लगायी गयी है. त्योहार को लेकर गोभी और मटर का डिमांड काफी बढ़ी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है