प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा अपने सभी अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों को सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 में नामांकित विद्यार्थियों के आंतरिक परीक्षा का अंकपत्र विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. जिसे लेकर सभी कॉलेजों को विश्वविद्यालय द्वारा पत्र भेजा गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार द्वारा कॉलेजों के भेजे गये पत्र में कहा गया है कि विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालय के प्राचार्य/ प्रभारी प्राचार्य स्नातक सेमेस्टर-2 के प्रायोगिक एवं आंतरिक परीक्षा का अंक पत्रक विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में 30 जुलाई तक जमा कर दें. साथ ही अंक पत्रक की सॉफ्ट कॉपी को अपने पोर्टल के माध्यम से अपलोड करना सुनिश्चित करें, निर्धारित तिथि तक सॉफ्ट कॉपी/हार्ड कॉपी अपलोड नहीं होने की स्थिति में उस महाविद्यालय का एडमिट कार्ड प्रस्तुत नहीं किया जा सकेगा.
विद्यार्थियों का मांगा गया माइग्रेशन
सर्टिफिकेट
मुंगेर. एमयू द्वारा अपने सभी कॉलेजों में नामांकित विद्यार्थियों का माइग्रेशन सर्टिफिकेट रिकॉर्ड में शामिल करने को लेकर मांगा गया है. जिसे लेकर सभी कॉलेजों को पत्र भी भेजा गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार द्वारा कहा गया है कि सभी कॉलेज अपने यहां नामांकित छात्र-छात्राओं का माइग्रेशन सर्टिफिकेट विश्वविद्यालय को जमा कर दें, ताकि उनका माइग्रेशन सर्टिफिकेट विद्यार्थियों के रिकॉर्ड के लिये सुरक्षित रखा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है