10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया का फर्जी हस्ताक्षर व मुहर का इस्तेमाल कर बनाया गया विवाह निबंधन प्रमाण पत्र

बरियारपुर प्रखंड में जालसाज द्वारा मुखिया का फर्जी हस्ताक्षर व मुहर बनाकर विवाह निबंधन प्रमाण पत्र बनाने का कार्य किया जा रहा है.

बरियारपुर. बरियारपुर प्रखंड में जालसाज द्वारा मुखिया का फर्जी हस्ताक्षर व मुहर बनाकर विवाह निबंधन प्रमाण पत्र बनाने का कार्य किया जा रहा है. ऐसा मामला प्रखंड के करहरिया पश्चिमी पंचायत में सामने आया है. जहां लाभुक को प्रलोभन देकर अवैध पैसे की उगाही की गयी और इसकी भनक तक मुखिया को नहीं लगी है. मुखिया को इसकी जानकारी मिलते ही उसने बरियारपुर थाना में लिखित शिकायत की है और जालसाज पर कार्रवाई करने की मांग की है. मुखिया ने कहा है कि कल्याणपुर निवासी टुनटुन पंडित की पुत्री किरण कुमारी, जिसका आवेदन संख्या 73 व बंगाली टोला निवासी चन्द्र किशोर मंडल की पुत्री नमिता कुमारी, जिसका आवेदन संख्या 69 अंकित किया गया है और विवाह निबंधन प्रमाण पत्र बना दिया गया है जो पूरी तरह से अवैध है. बनाये गये प्रमाण पत्र में जो हस्ताक्षर व मुहर का इस्तेमाल किया गया है वह मेरा नहीं है. इससे प्रतीत होता है कि पंचायत में विवाह निबंधन प्रमाण पत्र बनाने का बड़े पैमाने पर खेल चल रहा है. आशंका है कि विवाह निबंधन प्रमाण पत्र के साथ ही अन्य दस्तावेज में मेरे हस्ताक्षर व मुहर का प्रयोग किया जा रहा है जो जांच का विषय है. उन्होंने थानाध्यक्ष से कानूनी कार्रवाई की मांग की है और पंचायत के लोगों को ऐसे जालसाज से सावधान रहने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें