असरगंज. असरगंज थाना क्षेत्र के पुरानी बिहुला स्थान के समीप बुधवार की देर रात एक विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में मृतक विवाहिता की बड़ी बहन के आवेदन पर पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है. वहीं एफएसएल की तीन सदस्यीय टीम ने गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंच साक्ष्य इकट्ठा किया और जांच में जुट गयी. असरगंज थानाध्यक्ष शिव अमित प्रकाश कौशिक ने बताया कि पुरानी बिहुला स्थान निवासी गोपाल तांती की 21 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में मृतका की बड़ी बहन मासूमगंज मसुदनपुर निवासी पूजा कुमारी के आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा है कि लक्ष्मी की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. वहीं एफएसल की तीन सदस्यीय टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और मृतका के फिंगर प्रिंट समेत आसपास के सैंपल एकत्रित किये. इसके बाद पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भिजवा दिया. मालूम हो कि एक वर्ष पूर्व मृतका लक्ष्मी की जमालपुर में शादी हुई थी. आपसी विवाद के कारण लक्ष्मी ने अपने पति को छोड़ दिया था और वह अपनी छोटी बहन के साथ असरगंज में रह रही थी. उसके माता-पिता तमिलनाडु के त्रिपुर में रहते हैं और मजदूरी करते हैं. मौके पर एसआइ राजेश पासवान समेत पुलिस जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है