तलाक के मुकदमा के कारण मानसिक रूप से परेशान विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मायके में रह रही थी विवाहिता, पूर्व में भी पति दहेज को लेकर करता था प्रताड़ित
मायके में रह रही थी विवाहिता, पूर्व में भी पति दहेज को लेकर करता था प्रताड़ित. प्रतिनिधि, मुंगेर. नयारामनगर थाना क्षेत्र के रामनगर मोर्चा में अपने मायके में रह रही एक 22 वर्षीय विवाहिता ने तलाक के केस के कारण मानसिक रूप से परेशान होकर रविवार की दोपहर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जिसे परिजनों द्वारा जमालपुर पीएचसी ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं सूचना पर पहुंची नया रामनगर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, विवाहिता की मौत के बाद उसके परिजनों में हाहाकार मचा है. रामनगर मोर्चा निवासी विवाहिता शिल्पी कुमारी उर्फ छोटी कुमारी के भाई श्यामदेव कुमार ने बताया कि साल 2019 में उसकी बहन का विवाह ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के छोटी केशोपुर निवासी गौतम कुमार के साथ हुई थी, जो ऑर्डिनेंस विभाग में काम करता था. शादी के कुछ दिन बाद ही वह उसकी बहन शिल्पी से 5 लाख रुपये दहेज की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगा. इसे लेकर ईस्ट कॉलोनी थाना में दहेज का मामला भी दर्ज कराया गया था. इसके बाद साल 2023 के आरंभ में कोर्ट के आदेश पर गौतम कुमार आया और उसकी बहन शिल्पी को अपने साथ घर ले गया. इसी बीच गौतम की नौकरी रेलवे में लग गयी. इसके बाद पिछले साल ही वह शिल्पी को मायके पहुंचा दिया और बोला कि घर पर रहेगी तो मां से झगड़ा होगा. उसके एक सप्ताह बाद ही उसने तलाक का पेपर भेज दिया. जिसका मामला भी कोर्ट में चल रहा है. इसी बीच रविवार की दोपहर शिल्पी ऊपर वाले कमरे में नहाने गयी, लेकिन जब काफी देर तक नीचे नहीं आयी तो घर के लोग छत पर गये. जहां देखा कि कमरे का दरवाजा खुला है और शिल्पी ने कमरे में अपने दुपट्टे से ही फांसी लगा ली थी. इसके बाद उसे पीएचसी ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया. भाई श्यामदेव कुमार ने बताया कि शिल्पी को कोई बच्चा नहीं था. इधर, शिल्पी की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है