3 से 5 अगस्त के बीच होगी पीएचडी 2023 के रिचर्स मैथोलॉजी की परीक्षा
6 से 10 अगस्त तक वाइवा, एमयू ने विभागों को भेजी सूचना
6 से 10 अगस्त तक वाइवा, एमयू ने विभागों को भेजी सूचना, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा अपने पीएचडी के पहले सत्र 2023 के विद्यार्थियों के रिसर्च मैथोलॉजी की परीक्षा 3 से 5 अगस्त के बीच ली जायेगी. जबकि 6 से 10 अगस्त के बीच संबंधित विषयों में नामांकित पीएचडी के शोधार्थियों का वाइवा होगा. जिसे लेकर एमयू के परीक्षा विभाग द्वारा सभी विभागों को इस संबंध में सूचना भेज दी गयी है. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि पीएचडी 2023 के 6 माह के रिसर्च मैथोलॉजी तथा संबंधित विषय की परीक्षा 3 से 5 अगस्त के बीच होगी. जबकि 6 से 10 अगस्त के बीच वाइवा होगा. इसमें प्रत्येक विषय में नामांकित पीएचडी के विद्यार्थियों की दो परीक्षा लिखित होगी. जिसमें पेपर रिसर्च मैथोलॉजी तथा पेपर-2 शोधार्थियों के संबंधित विषय की होगी. उन्होंने बताया कि सभी विभागाध्यक्षों को इसके लिये प्रश्न पत्र तैयार करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि मार्च 2024 में एमयू द्वारा अपने पीएचडी 2023 के लिये 6 माह के रिसर्च मैथोलॉजी की कक्षाएं आरंभ की गयी थी. जिसके परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा सूचना जारी कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है