जिले में 17 फरवरी से 24 केंद्रों पर आरंभ होगी मैट्रिक परीक्षा, 23,077 परीक्षार्थी होंगे शामिल
जिले में 17 फरवरी से 24 केंद्रों पर आरंभ होगी मैट्रिक परीक्षा, 23,077 परीक्षार्थी होंगे शामिल
मुंगेर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से ली जायेगी. इसके लिये जिले में कुल 24 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जहां कुल 23,077 परीक्षार्थी शामिल होंगे. मैट्रिक परीक्षा जिले में 24 केंद्रों पर 17 से 25 फरवरी तका होगी. जिसमें इस साल बालक परीक्षार्थी की अपेक्षा कुल 343 अधिक बालिका परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. जिसमें कुल 11,367 बालक तथा 11,710 बालिका परीक्षार्थी हैं. परीक्षा प्रतिदिन दो पालियोें में होगी. जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9.30 बजे से अपराह्न 12.45 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 से 5.15 बजे तक ली जायेगी. विदित हो की साल 2024 में जहां मुंगेर जिले के कुल 24,855 विद्यार्थी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुये थे. साल 2023 में जिले के कुल 22,239 विद्यार्थी मैट्रिक की परीक्षा में सम्मलित हुये थे. साल 2024 में मैट्रिक की परीक्षा में बालक परीक्षार्थियों की संख्या 12,363 थी. वहीं बालिका परीक्षार्थियों की संख्या 12,492 थी. जबकि साल 2023 में बालक परीक्षार्थी 11,091 तथा बालिक परीक्षार्थी 11,148 थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है