आज से प्रारंभिक विद्यालयों में नये मीनू के अनुसार मिलेगा एमडीएम

अब विभागीय स्तर पर प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत निर्धारित मीनू का सभी विद्यालयों को पालन करना होगा

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 7:29 PM

मुंगेर. प्रारंभिक विद्यालयों में शनिवार से नये मीनू के अनुसार नौनिहालों को मध्याह्न भोजन मिलेगा. इसे लेकर पीएम पोषण योजना के निदेशक विनायक मिश्रा ने 15 दिन पहले ही सभी डीईओ को निर्देशित किया था. ऐसे में अब विभागीय स्तर पर प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत निर्धारित मीनू का सभी विद्यालयों को पालन करना होगा. साथ ही पूर्व के अनुसार विद्यालय की दीवार पर स्पष्ट रूप से इस मीनू को अंकित करना है, ताकि विद्यालय में नामांकित बच्चों तथा उनके अभिभावकों को भी एमडीएम में मिलने वाली सामग्री, प्रकार तथा उनकी निर्धारित मात्रा के बारे में सही जानकारी मिल सके. मध्याह्न भोजन निदेशक विनायक मिश्र ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) को स्कूलों में 15 फरवरी से नए मीनू के अनुसार एमडीएम संचालन तथा इसकी सूचना विद्यालय के दीवार पर अंकित किए जाने का निर्देश दिया था. डीईओ सह डीपीओ (पीएम पोषण) मो. असगर अली ने बताया कि विभागीय निर्देश के अनुसार आज से स्कूलों में नए मीनू के अनुसार बच्चों को मध्याह्न भोजन खिलाया जायेगा. सभी विद्यालयों में दीवार पर नए मीनू को अंकित करने की प्रक्रिया जारी है.

विभाग ने जारी किया नया मीनू

विभाग की ओर से जारी नए मीनू के अनुसार सोमवार को बच्चों को चावल, मिश्रित दाल तड़का (हरी सब्जी युक्त), मंगलवार को चावल और आलू-सोयाबीन की सब्जी, बुधवार को चावल, लाल चना का छोला (अल्प मात्रा आलू युक्त), गुरुवार को चावल व मिश्रित दाल तड़का (हरी सब्जी युक्त), शुक्रवार को चावल, लाल चना का छोला (अल्प मात्रा में आलू युक्त) तथा एक संपूर्ण उबला अंडा, (अंडा नहीं खाने वाले छात्रों को मौसमी फल सेब या केला), शनिवार को खिचड़ी (हरी सब्जी युक्त) तथा चोखा दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version