ओपीडी में मरीजों को मुफ्त दवा विवरणी पैकेट में सभी जानकारी के साथ दी जा रही दवा

स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा के साथ सम्मानजनक सुविधाएं भी दे रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 6:31 PM

सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल सहित जिले के सभी पीएचसी व सीएचसी में दिया गया है पैकेट

मुंगेर. स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा के साथ सम्मानजनक सुविधाएं भी दे रही है. जिसके लिये अब मरीजों को सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में ओपीडी में इलाज के दौरान दवा हाथों में नहीं, बल्कि मुफ्त दवा विवरणी वाले कागज के पैकेट में दी जा रही है. जिसपर मरीजों को दी गयी दवा को खाने के तरीके, समय आदि की जानकारी दी जा रही है. इसके लिये राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा 60 हजार मुफ्त दवा विवरणी पैकेट उपलब्ध करायी गयी है.

पैकेट पर लिखी होगी दवा की जानकारी

राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा मरीजों को दवा देने के लिये कागज का पैकेट उपलब्ध कराया गया है. जो ओपीडी में आने वाले मरीजों को दवा देने के लिए दी गयी है. इस पैकेट पर दवा खाने की पूर्ण जानकारी होगी. इसपर दवा के क्रम और नाम के अनुसार उसे सुबह और शाम को कब खाना है और कैसे खाना है. इसकी जानकारी दवा कांउटर पर लिख कर ही दी जा रही है, ताकि मरीजों को घर जाकर दवा खाने में परेशानी न हो. बता दें कि पूर्व में दवा मरीजों को हाथ में दे दी जाती थी. जबकि दवा खाने के तरीके की जानकारी भी मौखिक रूप से दी जाती थी. जिससे घर जाने पर मरीजों के लिये परेशानी होती थी. ऐसे में अब मरीजों के दवा पैकेट पर ही इसकी पूर्ण जानकारी होगी. जिससे मरीज आसानी से घर में दवा खा सकेंगे.

जिले के लिये उपलब्ध कराया गया है 60 हजार पैकेट

बताया गया कि जिले के लिए कुल 60 हजार मुफ्त दवा विवरणी पैकेट राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा उपलब्ध कराया गया है. जिसमें से 6 हजार पैकेट सदर अस्पताल को उपलब्ध कराया गया है. हलांकि वर्तमान में यह पैकेट सदर अस्पताल, अनुूमंडल अस्पताल के साथ जिले के 9 प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध कराया गया है. जहां ओपीडी में आने वाले मरीजों को दवा इन पैकेट में दी जा रही है.

कहते हैं सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि ओपीडी में आने वाले मरीजों को मुफ्त दवा विवरणी पैकेट में दवा दी जा रही है. जिस पर सभी जानकारी मरीजों को लिखकर दी जा रही है, ताकि मरीजों को परेशानी न हो. उन्होंने बताया कि विभाग से कुल 60 हजार पैकेट उपलब्ध कराये गये हैं. जिसे सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल व सभी पीएचसी व सीएचसी पर दिया गया है.

पहले दिन सदर अस्पताल में बांटे गये 446 पैकेट दवा

मुंगेर. सदर अस्पताल में पहले दिन दवा काउंटर पर मुफ्त दवा विवरणी पैकेट में दवा मरीजों को दी गयी. जहां खुद अस्पताल प्रबंधक मो. तौसिफ हसनैन ने मरीजों से बात की तथा उन्हें पैकेट में दवा दिया. अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि मरीजों को पैकेट में पूर्ण जानकारी के साथ दवा दी गयी है. पहले दिन ओपीडी में आने वाले मरीजों को कुल 446 पैकेट में दवा दी गयी. उन्होंने बताया कि दवा पैकेट में सभी जानकारी के साथ पाकर मरीज भी काफी प्रसन्न दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version