चुनाव को लेकर हवेली खड़गपुर में सेक्टर पदाधिकारियों की हुई बैठक
चुनाव को लेकर हवेली खड़गपुर में सेक्टर पदाधिकारियों की हुई बैठक
हवेली खड़गपुर. चौथे चरण में मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव को लेकर मंगलवार को सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक प्रखंड कार्यालय में आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता बीडीओ प्रियंका कुमारी ने की. जहां उन्होंने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी सेक्टर पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बीडीओ ने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी आवंटित मतदान केंद्र का भ्रमण कर मूलभूत सुविधा की जांच कर दो दिनों के अंदर एएमएफ संबंधी प्रतिवेदन सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह- प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध करायें. प्रखंड के सभी पंचायत में जहां-जहां भी मतदान केंद्र है. वहां रैंप, बिजली, पानी, फर्नीचर, शौचालय की उपलब्धता आवश्यक रूप से होना है. साथ ही इन आवश्यकताओं में कहीं कोई कमी या त्रुटि हो तो इसकी सूचना निश्चित रूप से प्रखंड कार्यालय को दें. उन्होंने कहा कि सभी की जिम्मेदारी है की चुनाव को लेकर मतदान केंद्र पर सभी तैयारी पूर्ण रहे. सेक्टर पदाधिकारी भेदय और क्रिटिकल मतदान केंद्र को चिह्नित करने के लिए क्षेत्र भ्रमण करेंगे. साथ ही विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के दौरान जो नए मतदाता जुड़े हैं. उन सभी को ईपिक वितरण करने का कार्य सुनिश्चित करेंगे. मौके पर अमित मानकर, राम मनोज, मनोज कुमार सिंह, मनोज कुमार, मनीष कुमार, कन्हैया कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है