मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सभागार में शुक्रवार को वित्त विभाग के मामलों, वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट की तैयारी सहित ऑडिट को लेकर बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने की. जहां उनके साथ डीएसडब्लू प्रो. भवेशचंद्र पांडेय थे. कुलसचिव ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के अक्तूबर 2023 से मार्च 2024 के बीच वित्तीय मामलों का ऑडिट किया जा रहा है. जिसके लिये ऑडिट टीम दोबारा 2 दिसंबर से विश्वविद्यालय पहुंचकर ऑडिट करेगी. ऐसे में वित्त विभाग के कर्मियों को ऑडिट के लिए पहले से तैयार रहने तथा सभी फाइलों को तैयार रखने का निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय द्वारा अपने वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट तैयार किया जा रहा है. ऐसे में कॉलेज और विभागों द्वारा अपना-अपना बजट विश्वविद्यालय को भेजा जा रहा है. बैठक में विश्वविद्यालय के बजट तथा कॉलेजों से भेजे जा रहे बजट पर चर्चा की गयी. इसके अतिरिक्त बैठक में वित्त विभाग के कार्यों को लेकर समीक्षा की गयी. जिसमें पेंडिंग पेंशन व वेतनादि सहित पूर्व के लंबित बिलों पर चर्चा की गयी. साथ ही सभी पेंडिंग कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. मौके पर वित्त पदाधिकारी प्रो. रंजन कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ अंशु कुमार राय सहित वित्त विभाग के कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है