प्रोन्नति प्राप्त शिक्षक व कर्मियों के वरीयता व पे-फिक्सेशन को लेकर हुई बैठक

कुलपति द्वारा प्रोन्नति के फाइलों के आधार पर शिक्षकों के वरीयता की जांच की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 6:46 PM

मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सभागार में गुरूवार को प्रोन्नति प्राप्त शिक्षक व कर्मियों के वरीयता व पे-फिक्सेशन को लेकर एप्रूवल सिनियेरिटी एंड पे-फिक्सेशन कमिटी की बैठक हुयी. सिंडिकेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. संजय कुमार ने की. जहां उनके साथ कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर तथा कमिटी के अन्य सदस्य थे. बताया गया कि 3 अगस्त 2024 को एमयू द्वारा अपने शिक्षकों को प्रोन्नति दी गयी. वहीं इससे पूर्व 2024 में ही विश्वविद्यालय द्वारा कई शिक्षकेत्तर कर्मियों को भी अस्थायी प्रोन्नति दी गयी. जिसके वरीयता व वेतन निर्धारण को लेकर गुरूवार को कमिटी की बैठक हुयी. इस दौरान कुलपति द्वारा प्रोन्नति के फाइलों के आधार पर शिक्षकों के वरीयता की जांच की गयी. साथ ही इसी वरीयता के आधार पर निर्धारित पे-फिक्सेशन करने का निर्देश कुलसचिव तथा वित्त पदाधिकारी डा. रंजन कुमार को दिया. मौके पर कमिटी के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version