13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता सूची पुनरीक्षण की सफलता को लेकर राजनीतिक दलों के साथ अधिकारियों ने की बैठक

मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर मुंगेर व जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व प्रतिनिधियों की बैठक बुधवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में हुई.

23 व 24 नवंबर को सभी मतदान केंद्रों पर आयोजित की जायेगी विशेष अभियान दिवस, प्रतिनिधि, मुंगेर. मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर मुंगेर व जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व प्रतिनिधियों की बैठक बुधवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में हुई. उसकी अध्यक्षता सदर एसडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह व डीसीएलआर सदर अन्नु कुमार ने संयुक्त रूप से की. बैठक में कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि लोगों को जागरूक करें. ताकि कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित न रहे. एसडीओ सदर ने बताया कि 29 अक्तूबर से 28 नवंबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 6, नाम विलोपन प्रपत्र 7, नाम में संशोधन के लिए प्रपत्र 8 में आवेदन करने का निर्धारित तिथि है. उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील किया कि वे स्वयं भ्रमणशील होकर लोगों को जागरूकता करें. ताकि कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित न रहें. उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनिरीक्षण कार्यक्रम के तहत 23 व 24 नवंबर को विशेष अभियान दिवस प्रत्येक मतदान केंद्र पर आयोजित किया जायेगा. सभी वैसे व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है वह अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित होकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं. जदयू के जिला प्रवक्ता विमलेंदु राय ने आश्वस्त किया कि आगामी 23 व 24 नवंबर दिन रविवार को प्रस्तावित विशेष अभियान के दिन को सफल करने के लिए जदयू के सभी साथी पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे. बैठक में राजद जिलाध्यक्ष त्रिलोकी नारायण शर्मा सहित अन्य राजनीतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें