19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्त व परीक्षा सहित सभी विभागों के साथ कुलसचिव ने की बैठक

मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सभागार में बुधवार को वित्त व परीक्षा सहित सभी विभागों के अधिकारियों के साथ कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने बैठक की.

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सभागार में बुधवार को वित्त व परीक्षा सहित सभी विभागों के अधिकारियों के साथ कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने बैठक की. जहां 18 अक्तूबर को पटना में शिक्षा विभाग के साथ होने वाली बैठक को लेकर तैयारियों पर चर्चा की गयी. कुलसचिव ने बताया कि शिक्षा विभाग ने 24 पेज का एक प्रारूप भेजा है. इसके आधार पर तैयारी कर समीक्षा बैठक में शामिल होने को कहा गया है. जिसमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, नामांकन शुल्क की क्षतिपूर्ति, पेंशन, वेतन, ऐरियर, पद सृजन, जमीन अधिग्रहण, आउटसोर्स एजेंसी को लंबित राशि का भुगतान, आकस्मिक निधि, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से राशि का हस्तांतरण सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. साथ ही विश्वविद्यालय ने पांच बिंदुओं पर प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे शिक्षा विभाग को विश्वविद्यालय की कार्य सुगमता को ध्यान में रखते हुए सौंपा जायेगा. साथ ही जल्द स्वीकृति देने की मांग की जायेगी. इसमें विश्वविद्यालय के लिए शीघ्र जमीन अधिग्रहण तथा भवन निर्माण, विश्वविद्यालय व पीजी विभागों में पद सृजन, आउटसोर्स एजेंसी के लंबित राशि भुगतान, आकस्मिक निधि के रूप में राशि का आवंटन, तिलकामांझी विश्वविद्यालय पर मुंगेर विश्वविद्यालय की बकाया राशि के भुगतान आदि की मांग शामिल है. बैठक में परीक्षा नियंत्रक प्रो.. अमर कुमार, नोडल पदाधिकारी डा. सूरज कोनार, डा. अनीश अहमद, डॉ. मुनींद्र कुमार सिंह सहित वित्त शाखा के कर्मी सहित 17 अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें