पीजी की परीक्षा को स्थगित करने के लिये सौंपा ज्ञापन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुंगेर नगर इकाई द्वारा छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए 26 दिसंबर से आरंभ होने वाले पीजी की परीक्षा को स्थगित करने के लिये एमयू के परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा.
मुंगेर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुंगेर नगर इकाई द्वारा छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए 26 दिसंबर से आरंभ होने वाले पीजी की परीक्षा को स्थगित करने के लिये एमयू के परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने 26 दिसंबर से 4 जनवरी तक प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर पीजी की परीक्षा स्थगित करने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा होने के कारण विद्यार्थियों को दोनों में एक ही परीक्षा देना होगा. जिससे हर हाल में विद्यार्थियों का साल बर्बाद होगा. ऐसे में छात्रहित को ध्यान में रखते हुए पीजी की परीक्षा बाद में ली जाये. मौके पर सन्नी कुमार, दिनेश कुमार, कुमार अनुराग, कन्हैया कुमार, दीपक सौरभ, बिट्टू कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है