11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली बच्चों ने दीपावली व लोक आस्था के महापर्व का दिया संदेश

संदेश देते हुए कहा कि हमें बुराइयों को छोड़कर अच्छे गुणों को अपनाना चाहिए

एससीएस डीएवी में दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर कार्यक्रम का आयोजन

हवेली खड़गपुर

———————————

सुभाष चंद्र साहा डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को दीपावली एवं महापर्व छठ पूजा को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्राचार्य डा. सुभाष चंद्रा के मार्गदर्शन में आयोजित प्रातःकालीन सभा में छात्र-छात्राओं ने दीपावली और लोक आस्था के महापर्व छठ का संदेश दिया.

प्राचार्य ने कहा कि दीपावली एकमात्र ऐसा त्योहार है जो पूरे देश में एक साथ परंपरागत तरीके से मनाई जाती रही है. उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि हमें बुराइयों को छोड़कर अच्छे गुणों को अपनाना चाहिए. वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं ने राम-रावण के युद्ध को लघु नाटक के रूप में प्रस्तुत कर दीपावली के त्योहार का जीवंत संदेश दिया. साथ ही राम का राज्याभिषेक और अयोध्या में दीपावली की झांकी प्रस्तुत कर असत्य पर सत्य का संदेश दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में ऋग, यर्जु, साम और अथर्व सदन के छात्र-छात्राओं ने रंगोली उकेर कर दीवाली की खुशियां मनाई. मौके पर विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद थे.

दीपोत्सव कार्यक्रम में बच्चियों ने बनाई आकर्षक रंगोली

हवेली खड़गपुर : नगर के पुरानी चौक स्थित बनारसी देवी टिबड़ेवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार को दीपावली के पूर्व संध्या पर दीपोत्सव तथा लोक आस्था के महापर्व छठ की झांकी प्रस्तुत की गई. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सचिव शिवकुमार सिंह, संरक्षक विनोद कुमार टिवड़ेवाल, प्रधानाचार्य रौशन कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसके उपररांत विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने लोक आस्था के महापर्व का विहंगम झांकी प्रस्तुत की. वहीं बच्चियों ने आकर्षक रंगोली बनाकर दीपोत्सव कार्यक्रम को यादगार बना दिया. मौके पर आचार्य ललन झा, मनोज कुमार, पंकज कुमार, अमरेन्द्र कुमार, रणवीर कुमार, आंचल कुमारी, पूनम भारती, शालू भारती, समिति सदस्य हरि प्रसाद, अजय कुमार, सीमा केशरी, सुनीता केशरी सहित अभिभावकगण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें