Metro Project Bihar: बिहार के चार शहरों में मेट्रो रेल का आगाज़? महाप्रबंधक के जमालपुर दौरे से उठे नए सवाल!

बिहार के चार प्रमुख शहरों में मेट्रो रेल चलाने की राज्य सरकार की योजना है. इन शहरों में भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया और दरभंगा शहर शामिल है. राज्य सरकार ने इन चारों शहरों में सर्वे के लिए राशि की भी मंजूरी दे दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 8:19 PM

Metro Project Bihar: बिहार के चार प्रमुख शहरों में मेट्रो रेल चलाने की राज्य सरकार की योजना है. इन शहरों में भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया और दरभंगा शहर शामिल है. राज्य सरकार ने इन चारों शहरों में सर्वे के लिए राशि की भी मंजूरी दे दी है. मंगलवार को मेट्रो रेल के महाप्रबंधक पी उदय कुमार रेड्डी के जमालपुर पहुंचने को लेकर इन प्रस्तावित मेट्रो रेल से जोड़कर देखा जा रहा है. अब इस बात की चर्चा हो रही है कि महाप्रबंधक द्वारा जमालपुर कारखाना का निरीक्षण किया जाना, बिहार के चार अलग-अलग शहरों में मेट्रो रेल की शुरुआत किए जाने को लेकर ही किया गया है. यह भी माना जा रहा है कि यदि भागलपुर में मेट्रो रेल का परिचालन आरंभ होता है तो उसके मेंटेनेंस की भी जरूरत पड़ेगी.

Metro Project Bihar: जमालपुर कारखाना जायजा के लिए पहुंचे महाप्रबंधक

ऐसी स्थिति में रेल इंजन कारखाना जमालपुर से अधिक सुविधाजनक कोई अन्य रेल कारखाना नहीं होगा. इसलिए राज्य सरकार के प्रस्ताव को देखते हुए महाप्रबंधक ने जमालपुर कारखाना में चल रहे क्रियाकलापों का जायजा लेने पहुंचे हुए थे. वहीं भागलपुर के सबौर रेलवे स्टेशन से नाथनगर तक मेट्रो ट्रेन चलाने की संभावना के सर्वे के लिए 1.77 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है. इतना ही नहीं रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनामिक सर्विस लिमिटेड अर्थात राइट्स को चार महीने के अंदर सर्वे रिपोर्ट देने को कहा गया है. वैसे चर्चा यह भी है कि राइट्स ने देश के अलग-अलग स्थान की एजेंसियों से इसके लिए कोटेशन मांगा है. सर्वे के बाद राज्य सरकार की रजामंदी के उपरांत इसका डीपीआर तैयार करने की योजना है.

हालांकि मेट्रो रेल के महाप्रबंधक के जमालपुर आगमन को इस प्रकार के किसी भी कनेक्शन को पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्र ने नकार दिया है.

Next Article

Exit mobile version